5 UPSC Prelims Exam Tips to Crack in Simple and Easy Ways Hindi

ज्यादातर विद्यार्थियों को UPSC Prelims Exam को crack करने की मनोकामना तो होती है पर उनमे आत्मविश्वास की कमी होती है। जो की वो कुछ rule follow करे तो वो कमी वो आसानी से निकाल सकते है।

UPSC Prelims Exam में competition ज्यादा होने के कारन वो डर विद्यार्थियों को सताता रहता है। यहापर हमने कुछ ऐसे बेहतरीन tips आपके लिए लाये है जो UPSC Prelims Exam crack करने में आपकी मदद करेंगे। 

UPSC Prelims Exam 2020 exam pattern 

 विषय

 No. of objective multiple 
 questions (marks)

 Time period

 GS paper 1

 100 Questions of 
 2 marks 

 2 hours 

 GS paper 2 (CSAT)

 80 Questions of 
 2.5 marks 

 2 hours 

 Total  

 180 Questions of
 400 marks 

 


Paper 2 यह UPSC prelims examination के लिए पात्रता पेपर होगा जो की कम से कम मार्क के आधार पर होगा। 

UPSC Mains exam के लिए पात्र होने के लिए कम से कम पात्रता Marks 33 % in General Studies Paper 2 रहेगी। और General Studies Paper 1 के Marks आयोग द्वारा निर्धारित किये जा सकते है। 

हर गलत जवाब केलिए 1/3rd  Marks काट लिए जायेंगे। UPSC prelims के दोनों पेपर के लिए Candidate को Present रहना अनिवार्य होगा।

तो चलिए आपको वो tricks बताते है जो आपको UPSC Prelims Exam crack करने में आपकी सहायता कर सकेंगे। 

Revision of Clarification for UPSC Prelims Exam

महत्वपूर्ण विषयों का अच्छे से प्रयोजन कीजिये। हम यहापर कुछ ऐसे विषयों के बारे में आपको बताएँगे जिनकी आपको तैयारी करनी है। 

GS paper 1 के लिए कुछ महत्वपूर्ण विषय 

  • राष्ट्रीय और आंतरराष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण घटनाये वर्तमान की।
  • भारत का इसिहास और राष्ट्रिय आंदोलन 
  • भूगोल : भारत और World History for physical, social & economic 
  • भारतीय राजनीती और शासन : संविधान, राजनितिक प्रणाली, पंचायती राज, सार्वजनिक निति, अधिकार मुद्दे 
  • आर्थिक और समाजिक विकास : शास्वत विकास, वित्तीय समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल 
  • पर्यावरणीय पारिस्थितिकी पर सामान्य मुद्दे 
  • जैवविविधता और जलवायु परिवर्तन 
  • सामान्य विज्ञान 

GS paper 2 के लिए कुछ महत्वपूर्ण विषय 

  • समझबोधगम्यता ( Comprehension )
  • Communication skill as well as Interpersonal skill 
  • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता 
  • निर्णयक्षमता और समस्या समाधान करने की क्षमता 
  • सामान्य मानसिक क्षमता 
  • Basic numeracy ( Numbers & their relations, orders of magnitude, etc )  Class X level  
  • Data interpretation ( charts, graphs, tables, data sufficiency, etc ) Class X level 

Management of time for UPSC Prelims Exam

आपको UPSC Prelims Exam में एक पर्याप्त समय दिया जायेगा जिसमे आपको UPSC prelims paper को cover करना होगा। 1 मिनट से ज्यादा किसी Question को time न दे।   

अगर आप किसी Question पर अटके तो उसे skip करे और आगे का Question solve करे अपना वक्त waste मत करे। 

UPSC Prelims Exam के पहले से समय पर ध्यान दे और उसी के आधार पर Question solve करे। 

About UPSC Prelims Exam Question paper handling 

upsc prelims 2019, upsc prelims,  upsc previous year paper,  upsc prelims paper,        upsc prelims examination, upsc prelims 2019 paper,    upsc 2019 prelims paper,    upsc 2018 prelims paper,   upsc previous year question,  upsc csat,                  ias previous year question paper, ias question paper 2016, upsc question paper 2017, upsc csat paper 2018, upsc csat paper 2019, upsc gs paper 1 2019, upsc prelims 2020, upsc 2016 prelims question paper, upsc 2018 prelims question paper with answers,   upsc 2014 prelims question paper,                upsc question paper 2015, upsc 2019 pre paper,        geography for upsc prelims,

ज्यादातर समय विद्यार्थी यह गलती कर बैठते है की, UPSC question paper को अच्छे से बिना पढ़े ही उसका answer लिखना। और यही गलती उनको marks घटने पर जिम्मेदार साबित होती है। इसीलिए पहले ठीक से UPSC question paper पूरा पढ़े और Questions को ठीक से समझे और फिर उसे solve करे।

Mock test online देने पर जोर दे। 

The practice is the main factor 

UPSC previous year paper ज्यादा से ज्यादा solve करे। Internet की मदद से महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा करे।

YouTube पर video देखे जो की UPSC Toppers की हो। YouTube एक ऐसा माध्यम बन गया है जहाँपर आपको बहुत कुछ सिखने को मिलता है।

YouTube पर आपको कई सारे videos मिलेंगे जहाँपर आपको UPSC के सबंधित बहुत सारी जानकारी मिल सकती है। इसीलिए YouTube का study के तौर पर पूरा फायदा उठाये। 

Develop your speed and accuracy for exam 

UPSC prelims examination के लिए accuracy और speed की बहुत अहमियत है। आप जितना फ़ास्ट और सही जवाब दे उतने आपके success के चान्सेस बढ़ जाते है।

याद रखे की GS paper 1 केलिए अलग सा cut off है और GS paper 2 केलिए कम से कम पात्रता गुण श्रेणी है 33 % और गलत जवाब के लिए 1/3rd  अलग से काट लिया जायेगा। इसीलिए आपको UPSC prelims examination में ज्यादा से ज्यादा speed के साथ accuracy बढ़ाने की आवश्यकता है। 

Preparation before entering the exam hall 

Civil Services Preliminary test admit card में दिए हुए address को सही तरीके से देखे। उसकी सही जाँच करे क्योंकि आपको पहले ही उसकी जानकारी मिल जाएगी और exam के वक्त आपको समय भी मिल सकेगा।

एक घंटे पहले आप परीक्षा केंद्र पर पहुंचे ताकि आप किसी भी परेशानिया या तनाव का सामना करने से बचे और अपना ध्यान exam में concentrate कर सके।

अपना पेन ठीक है की नहीं ये भी जरूर देखे। 

Keep your admit card, photograph, and identity safe 

अपना admit card अपने पास ठीक से रखे। अपना फोटोग्राफ और original ID proof अपने पास रखे और उसकी एक photocopy जरूर ले। 

Admit card के बिना आपको civil services preliminary examination centre में जाने की अनुमति नहीं मिल सकती। Exam date को बारीकी से देखे और timing पर ध्यान जरूर दे। 

Stay stress-free

अपने आपको तनावमुक्त रखे यानी की Stress free रखे। अपने मन को और दिमाग को ठंडा रखे। Exam देते वक्त शांत रहे stress बिलकुल मत लीजिये। जितना आप ठंडे दिमाग से exam देंगे उतने ज्यादा से ज्यादा मार्क्स आप हासिल कर सकोगे। 

UPSC Prelims Exam से कुछ देर पहले ज्यादा Study करने पर बिलकुल जोर मत दे। सिर्फ अपनी तैयारी को revise करे। मन फ्रेश रखे, stress free हो जाये और exam hall में entry करे। 

आपने एक बार सही तौर पर Revision की तो आपको exam में बहुत सहायता मिल जाएगी पर exam के एक घंटे पहले revision ख़त्म करे और अपने मन को शांत करे। ताकि आप UPSC Prelims Exam में अपना संतुलन बनाये रख सके।