किसी भी Blogger के लिए Google AdSense का approval मिलना बहुत जरुरी और महत्वपूर्ण बात होती है।
Google AdSense का Approval एक बार आपको मिल गया तो फिर आपको Google AdSense account से पैसे कमाने में बड़ी आसानी हो जाती है। पर कई ऐसे Blogger होते है जिनको बार बार कोशिश करने के बाद भी Google AdSense का approval ही नहीं मिल जाता। उनको यह नहीं समझ आता है की आखिर वो कहा गलती कर रहे है। वो किस जगह गलती कर रहे है जिसकी वजह से उनको AdSense का approval मिलने में कठिनाई आ रही है।
वैसे तो Google AdSense का approval मिलना एक चुनौती होती है जहा पर आपको खरा उतरना होता है। आपको अगर Blogging में अपना करिअर बनाना है तो आपके लिए AdSense का approval मिलना बहुत जरुरी होता है।
तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताते है जिनकी मदद से आपको Google AdSense बड़ी आसानी से मिल सके।
Understand Google AdSense terms and conditions

आप अगर Google AdSense account के लिए apply करना चाहते हो तो पहले उनके द्वारा दिए गए Terms and conditions को ध्यान से पढ़े।
आपको वो सारी बातों का ध्यान रखना है जो उनके द्वारा दिए गए Terms and conditions में हो। ज्यादातर लोग यही गलती करते है की वो इसके बारे में पढ़ते ही नहीं और बिना पढ़े AdSense sign in करते है और उनको approval नहीं मिलता। इसीलिए इसके बारे में ध्यान दे।
Create primary pages

अगर नए Blogger है तो आपको इसके बारे में थोड़ी कम जानकारी हो सकती है।
जब आप कोई नयी Website बना रहे है तो आपको सबसे पहले Privacy Policy, Contact us and About Us ये pages तो बनाने ही पड़ेंगे। अगर आपने यह Page नहीं बनाये होंगे तो आपको Google AdSense मिल नहीं सकता। क्योंकि Google के Policies के मुताबित यह तीन pages बनाना आपके लिए अनिवार्य है।
आपकी Website या Blog पर अगर ये तीन Pages है तो ही आप Google AdSense से Approval ले सकते है।
अगर आपको Privacy Policy page कैसे बनाते है यह जानना है तो निचे हमें Comment Section में आप बता सकते है हम उसके लिए अलग सा Article लिखने का प्रयास कर सकते है।
Write Original Content

ज्यादातर लोगों को यही लगता है की, हम किधर से भी Copy paste कर के कोई Blog या Website बनाते है और फिर Google AdSense के लिए apply करते है और Approval भी हमें मिल सकता है।
पर ऐसा नहीं है आप जब भी कोई नया Blog या Website तैयार करते है और Google से उसके लिए AdSense approval मांगते है तब आपका सारा data वहां पर जाँच लिया जाता है। Google के staff members आपकी पूरी Website देखते है और आपने Copy paste तो नहीं किया है ना इसकी जाँच करते है। और यदि आपने ऐसा कुछ किया है तो आपके Website पर Copyright strike लगाते जिसकी वजह से आपको Google द्वारा AdSense approval नहीं मिल सकता।
तो आप Website बनाते वक्त आपका खुद का Original content लिखे न की दुसरो का चोरी करे। इससे आपको ही नुकसान होता है।
इसलिए आप कोई Website या Blog बनाते वक्त ये सोचे की आप कौनसी field में काम करना चाहते है, आप किस विषय के बारे में ज्यादा जानते है उसपर Blog लिखना शुरू कीजिये जिससे आपका Content बिलकुल Original बन सके और आपको Google AdSense आसानी से मिल सके।
Under Construction
आपने अगर पहले कभी Google AdSense पर apply किया है तो आपको ये message मिल गया होगा या फिर आपने इसके बारे में कही पर सुना या देखा होगा।
यह message क्या दर्शाता है ? हम आपको बताते है। समझो अगर आपने अपनी Website के लिए AdSense के लिए apply किया और बाद में अपनी Website पर कोई Changes किये तो Google confuse हो जाता है।
Google team को आपके किये हुए changes से कुछ technical रुकावटे आती है जिसके कारन आपको यह Message दिखाई देता है।
इसलिए आप जब भी Google से अपनी Website के लिए AdSense approval ले रहे होते है तो Approval के लिए apply करने के बाद अपनी Website पर कौनसे भी changes मत करे ताकि आपको Google AdSense जल्दी मिल सके।
Website is not found
अगर आपने Google से AdSense account के लिए apply किया है तो आपको यह message दिखाई दे सकता है। इसका यह मतलब होता है की Google आपकी Website को परख ही नहीं पा रहा मतलब Google को आपकी Website नहीं मिल रही।
यह message ज्यादातर वक्त इस वजह के कारन आता है की, आपने कोई Domain purchase नहीं किया हो।
आपको कोई Website बनाने के लिए एक अच्छा सा Domain खरीदना पड़ेगा और उसको आपके Hosting Provider से Link करना पड़ेगा ताकि google को आपके Domain के बारे में अच्छे से पता चल सके।
Domain लेने के बाद अपनी Website को Redirect करना मत भूलिए e.g. www.xyz.com to xyz.com
यह करने से Google को आपकी Website के बारे में अच्छे से पता चल सकेगा।
Submit to Google Search Console

आपने एक बार कोई वेबसाइट या ब्लॉग तैयार किया तो उसको Google Search Console में submit करना ना भूले जिससे Google आपकी Website या Blog को ढूंढ सके।
आपने एक बार Google Search Console में अपना Blog या अपनी Website submit कर दी तो Google को आपका Blog या आपकी Website ढूंढ़ने में आसानी हो जाएगी।
जिससे आपको AdSense का approval मिलने में परेशानी नहीं आएगी।
Write in the selected Language
आपको अगर Google से AdSense approval लेना है तो आपको Language के बारे में खबरदारी रखनी पड़ेगी। आप कौनसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे है यह पहले देखे।
AdSense account मिलने के लिए आपको उनके द्वारा दिए गए Language में ही आपको अपना Content लिखना अनिवार्य होता है।
यदि आप कोई ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हो जो Google AdSense support नहीं करती तो आपका approval reject हो सकता है।
इसलिए आपको इसके बारे में जानकारी लेनी आवश्यक है। आप अगर उन Language के बारे में जानना चाहते है जो Google AdSense के लिए पर्याप्त की गई है तो यहापर क्लिक कर के आप देख सकते है। Languages supported by AdSense approval
Write a full article
आप अगर Google AdSense जल्दी से लेना चाहते है तो आपको अपनी Website या Blog पर Proper Article लिखने पड़ेंगे जिनकी length अच्छी हो।
आपको कम से कम 500 words का article लिखना पड़ेगा। आप अगर 1000 words के ऊपर article लिख रहे है तो आपके लिए वो बेहतर होगा AdSense account approval जल्दी मिलने के लिए।
आपके Article की length क्या है इसपर आपको AdSense approval निर्भर करता है। इसीलिए आप जब article लिख रहे होते है तब article की length ज्यादा रखे जिससे आपको Google AdSense approval जल्दी से मिल सके।
आप एक अच्छा और 1000 words के ऊपर का article लिखे जिससे आपको approval लेने में आसानी हो सके।
Select a responsive theme

कई blogger यही गलती करते रहते है की अपने Blog या Website के लिए गलत Theme का इस्तेमाल करना।
आपने अगर कोई ऐसी theme select करि है जो अच्छी तरह google ads के लिए response ही नहीं देती तो आपका AdSense approval reject हो सकता है।
हमारे एक Client थे जो की बहुत ही अच्छे Blogger है उन्होंने हमारी team से इसके बारे में बात की। उन्होंने अपने Blog में content तो बहुत ही बढ़िया लिखा था और Images भी अच्छे थे जो non copyright थे फिर भी उनको AdSense approval नहीं मिल रहा था। जब हमारी team ने उनके Blog पर research किया तो यही बात निकल कर सामने आई की, उन्होंने गलत Theme इस्तेमाल की है जो बिलकुल responsive नहीं थी बाद में हम ने उनको एक अच्छी Theme suggest की उनके Blog के लिए फिर उनको Google AdSense का approval मिल गया।
इसीलिए हम आपको Suggest कर रहे है जब भी आप अपनी website या blog के लिए कोई Theme select कर रहे है तो कोई अच्छी Theme select करे जो fully responsive हो।
आपका अगर Budget अच्छा हो तो आप कोई Premier theme भी खरीद सकते है जिससे आपका Blog या आपकी Website अच्छी दिख सके और Google AdSense भी आसानी से मिल सके।
आप इन Tricks पर अच्छी तरह अपना ध्यान दे तो आपको Google AdSense जल्दी से जल्दी मिल सकता है।
आपको अगर बार बार कोशिश कर के Google AdSense का Approval नहीं मिल रहा तो आप google adsense alternatives का इस्तेमाल कर के भी Online earning कर सकते है।
अगर आपको Blogging के बारे में Tricks पता करनी है तो हमारे इस Blogging karane ke aasan tarike – ब्लॉग्गिंग करने के आसान तरीके article को पढ़ सकते हो।