आपने अगर Blogging के बारे में सुना होगा तो जरूर आपके मन में इसके बारे में सवाल आये होंगे की, blogging kaise kare? कैसे हम blogging करना start कर सकते है। वैसे हम आपको बताते है की Blogging करने से आपको पैसे जरूर मिल सकते है पर आपके पास वो Skill होनी बहुत जरुरी है।
ऐसा नहीं है की कही से data चुराकर आप सिर्फ Copy Paste करे तो आपको मुनाफा मिल सकता है। आप अगर सीधे सीधे किसी Article की Copy किये जाये तो Google आपको आसानी से पकड़ लेगा और आपके Account को Suspend कर देगा जो आगे जा कर आपको बहुत नुकसान पहुंचा सकता है।
Blogging करना इतना आसान भी नहीं है और इतना मुश्किल भी नहीं है। क्योंकि अगर आप Blogging पर अपना पूरा ध्यान Concentrate करे तो यक़ीनन आपको इसमें Success मिल सकता है। पर अगर आपको Writing का शौक है आपको Writing करना पसंद तो आप इसपर अच्छी तरह काम कर सकते है।
Blogging में अपने खुद के विचार आपको सादर करने होंगे। आप कोई ऐसी Information भी दे सकते हो जिसमे आप Expert हो। तो चलिए हम आपको Blogging kaise kare इसके बारे में कुछ ऐसे बेहतरीन Tips बताते है जो आपको Blogging करने में पूरी तरह से सहायता कर सकते है।
Select the best blogging platform
आपको starting a blog करने से पहले उसके लिए एक blogging platform चुनना होगा। अक्सर Beginner Bloggers अपने ब्लॉग के लिए Google के द्वारा दिए गए Blogger का इस्तेमाल करना पसंद करते है। जिसका blog hosting बिलकुल फ्री (start a blog for free) होता है। आप उसपर काम कर सकते है पर आपको Blogging में अपना करिअर बनाना है तो आप WordPress पर काम करे तो आपके लिए बेहतर साबित होगा। क्योंकि WordPress blog एक ऐसा Platform है जिसको बड़े बड़े famous bloggers अपनी पसंदी दर्शाते है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी की दुनियाभर में 37% Website ऐसी है जो WordPress पर बनाई गई है। इसीलिए हम आपको यही Suggest करते है की आप WordPress का Option चुने Blogging के लिए।
Choose a proper subject for blogging
आपने एक बार decide किया की आपको Blogging करनी है तो आपके सामने अगला सवाल यह खड़ा होता है की, blogging kaise kare?
आपको starting a blog के लिए कोई अच्छा सा विषय का पर्याप्त चुनना होता है जिस विषय के बारे में आप अच्छे से blogging कर सकते है इसकी आपको पूरी तरह से Guarantee हो।
आप किसी विषय में माहिर है, आपका किसी विषय में Knowledge ज्यादा है तो वो विषय आप चुन सकते है। आप किसी एक विषय पर ही ब्लॉग लिखे।
What is niche in blogging?
किसी एक विषय पर ही blogging का पर्याप्त रहने दे जिसे हम Blogging की भाषा में Niche कहते है। Niche मतलब किसी विषय के बारे में गहराई में जाना और उसके बारे में छोटी छोटी चीजों को ढूंढ निकालना जो आपके विषय के बारे में हो।
आप इस तरह अपने Blogging के लिए कोई Subject चुन सकते है।
Select a Domain name for your Blog
आपने एक बार बार अपने blog के लिए कोई विषय चुन लिया तो फिर आपको के नाम पर आधारित Domain name choose करना पड़ेगा।
आप अपने खुद के नाम का भी Domain चुन सकते है अगर आपको अपने नाम का एक Brand करना है तो। यह Domain आसानी से आपको मिल सकता है।
अगर आपका ब्लॉग किसी विषय पर है तो आप उस विषय के नाम का Domain खरीद सकते है पर इसमें आपको Domain मिलने के chances कम रहते है। क्योंकि एक ही Niche पर कई Website मौजूद होती है तो आप उस विषय से related भी कोई अच्छा सा नाम अपने Domain के लिए चुन सकते है जिससे आपके Niche के बारे में लोंगो को जल्दी से पता चल सके।
Select the best blog hosting sites
आपने एक बार Domain खरीद लिया तो फिर आपको blog hosting के बारे में सोचना पड़ता है। आप अगर bloggercom पर काम कर रहे हो जो Google के द्वारा दिया गया Platform होता है तो फिर आपको अलग से Hosting खरीदने की बिलकुल भी जरुरत नहीं होती। Google खुद उसके लिए Hosting करता है और वो बिलकुल Free होता है, जिससे आप start a blog for free शुरू कर सकते है।
पर आप जब WordPress पर Blogging करते है तब आपको अलग से Hosting खरीदने की जरुरत होती है। जिसके लिए आप अलग अलग सी best blog hosting sites यानी की Hosting Provider Companies को select कर सकते है। आपको Hosting के लिए कुछ पैसे देने पड़ते है जिससे आपकी Website को वो Google index पर rank कर सके।
आप अगर blog hosting सही से की तो आपकी Website अच्छी तरह से Google Index पर Rank हो सकती है जिससे आपको अच्छा benefit मिल जाता है।
Setting up a blog
यह सब करने के बाद आपको अपने Blog को अच्छी तरह से set up करना पड़ेगा। आप इसके लिए अपनी Blog post लिखते समय headings, subheadings पर ध्यान देना होगा।
आपको blog post कैसी चाहिए इसे आप सेट कर सकते है। आपको Google Analytics को Set up करना पड़ेगा जिससे आपको किस चीज पर अच्छे से ध्यान दे यह पता चल सके।
आपको अच्छे Plugins का इस्तेमाल करना पड़ेगा जो आपकी Website को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सके एक बार आपने अपनी Website के लिए अच्छा सा set up किया तो फिर आपकी Website रेडी हो जाएगी।
Select the perfect theme for blogging
आपको blog को set up करने के बाद अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी सी Theme select करनी होगी जिससे Visitors को आपकी Website पहली नजर में ही पसंद आये।
आप किस तरह की Theme चुनते है इससे आपकी Website का Impression पड़ता है। आपकी Theme attractive हो तो आपके Website पर लोग बार बार visit करना पसंद करेंगे।
आपकी Website या blog की first impression कैसी है इसपर आपकी Website या blog की progress depend होती है। इसीलिए Theme select करते वक्त ध्यान दे और अच्छे से Theme को select करे।
WordPress Plugins
जैसा हमने बताया की आप अच्छे Plugins इस्तेमाल करे ताकि आपकी Website या blog बेहतर दिख सके और Fast work हो सके।
आपकी Website या blog की Speed कैसी है इसपर भी बहुत कुछ निर्भर करता है। आपकी Website अच्छे से Open होती है और Fast working होती है तो आपके Website या blog की Google ranking बढ़ जाती है। इसके लिए आपको अलग अलग Plugins का इस्तेमाल करना जरुरी होता है। जैसे की WP Super cache इस plugin का इस्तेमाल कर के आप अपनी Website पर जो Cache है उसे हटा सकते है जिससे आपकी website की speed बढ़ने में मदद मिल सकती है।
आप Yoast Plugin का इस्तेमाल कर के अपने Blog पर काफी हद तक सुधार ला सकते है।
तो आप इन तकनीक का इस्तेमाल करके Blogging kaise kare? इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है और Blogging Start कर सकते है। अगर आपको किसी चीज के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप निचे Comment section में हमें बता सकते है। Thank you !!