Steps to develop a website in simple ways – वेबसाइट बनाने के आसान तरीके

अगर आप इंटरनेट पर कौनसा भी Product launch करना चाहते हो या Online business start करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको एक Website की जरुरत होगी और उसके लिए आपको develop a website पर काम करना पड़ सकता है।

बड़े बड़े Business के लिए Website एक सबसे अहम् platform हो गया है। क्योंकि आजकल हर कोई किसी कंपनी के बारे में जानने के लिए सीधा Internet पर चला जाता है और उस कंपनी के rating के बारे में देखता है। अगर आप अपना कोई Product online लाना चाहते है तो आपको सबसे पहले कोई वेबसाइट की जरुरत पड़ेगी जो पहले से उपलब्ध है या फिर आपको एक Website  बनाने की जरुरत पड़ सकती है। 

आजकल हर कोई Online purchase करने की सोच रहा है। किसी को कोई चीज चाहिए तो वो सीधा Online search कर रहा है इससे आपको Online Marketing की value समझ में आ ही गयी होगी। 

आपको अगर Market में टिके रहना है तो आपको Online Marketing की तरफ जाना ही होगा। एक survey के नुसार यह बात सामने आई है की, भविष्य में ज्यादा से ज्यादा Customer कुछ खरीदना चाहते है तो वो सीधा Online Store से अपना सामान खरीदने को पसंदी देंगे। इसीलिए आप अगर कोई Business करना चाहते है तो आपको इसके बारे में पहले सोचना चाहिए। 

और अगर आप Blogging करना चाहते है तो आपको इसके बारे में सारी जानकारी लेनी पड़ेगी जो आगे जा कर आपको सहायता कर सकती है आपकी website develop करने में। 

Select a Domain name to develop website

आपको अगर कोई website develop करनी है तो सबसे पहले आपको एक नाम decide करना पड़ेगा जिस नाम पर आप अपनी Website build करना चाहते है? आपका Domain name ऐसा हो जो देखते ही समझ में आना चाहिए की आप किस बारे में information देना चाहते है।

आपका Domain इस तरह का होना चाहिए 

Easy to read and understand 

मतलब आपका Domain Name easily पढ़ा जा सके और उसके बारे में लोग अच्छे से जान सके। आप किस बारे में Blogging कर रहे है या Information देना चाहते है ये लोगो को आसानी से पता चल सके। आप कोई Product बेचना चाहते या Online business चलाना चाहते है तो उससे related कोई ऐसा domain खरीद ले जिससे लोग आसानी से आपका intent समझ सके। 

Short in length 

आपकी Domain name की length कम से कम होनी चाहिए जिससे लोग उसे आसानी से पढ़ सके। Short length होने का यह फायदा है की आपका Domain याद रखने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी।  

Use the proper domain extension to develop website  

आप जब कोई Domain खरीद रहे होते है तब आपको यह ध्यान रखना होगा की Domain का Extension सही हो। जैसे की आप मानो xyz.com डोमेन खरीद रहे है तो .COM हो गया आपके Domain का extension तो आपको extension खरीदते वक्त यह ध्यान रखना है की आपका Domain का extension इन format में हो।  

.com, .org और आपको यह ध्यान रखना है की आपके Domain का Extension .co, .xy ऐसा बिलकुल न हो जिससे आपकी ranking पर गिरावट आ सकती है। 

Avoid to use Numbers or Hyphens 

आपको Domain खरीदते वक्त यह भी ध्यान रखना जरुरी है की आपके Domain में कोई Numbers या Hyphens का इस्तेमाल नहीं करना है। जैसे की loud24extent.com, loud-extent.org इससे भी आपकी Domain की authority कुछ हद तक गिर सकती है। 

Purchase a Hosting from a reliable and trustable blog hosting sites

आप जब भी किसी कंपनी से Hosting purchase करते है इसका ध्यान जरूर रखे की, वो Hosting provider company अच्छी हो और पूरी तरह से Secure हो।

आपको उनकी Customer service के बारे में भी पता करना होगा जो की easy और responsive हो। जिससे आपको website develop करने में कोई समस्या आये तो आप आसानी से उनसे संपर्क कर सके।

Technical support इसलिए महत्वपूर्ण होता है की आगे जा कर आपको कोई Security या Blog Hosting के बारे में परेशानी का सामना करना ना पड़ेा। आपको उनकी अच्छे से मदद भी मिल सके। 

आप Blog Hosting के लिए इन Companies को चुन सकते है,

Bluehost

GoDaddy

Dreamhost

InMotion

Give a clear description for develop website

आप किस विषय पर Website बना रहे है इसके बारे में detail से information दीजिये। जैसे की आपकी Website अगर कोई Online business चलाती है तो उसके बारे में सही information home page पर दे जिससे लोग आसानी से आपका हेतु जान सके।

आपके website पर About Us का page अच्छे से दिखाई दे जिससे लोगों को आपके Business के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके और आपकी website develop अच्छे से हो सके। 

Select the best CMS website development

web developer, web development company, freelance web developer, web development services, web design and development, wordpress development company, google web dev, cms website development, famoustricks.com, famous tricks,

आपको Website को बनाने के लिए एक Platform की जरुरत पड़ेगी जिसे Blogging की भाषा में Content Management System (CMS) कहते है। आपको इसके लिए कई सारे options मिलते है पर Bloggers ज्यादातर WordPress का इस्तेमाल करते नजर आते है।

दुनियाभर में 39% ऐसी Websites है जो अकेले WordPress development company पर run हो रही है। WordPress एक आसान Content Management System है जहाँपर आप अपना Content लिख सकते है। WordPress पर कई ऐसे Plugins आपको मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप अपनी Website develop कर सकते है और website को और बेहतर बना सकते है।

आपको WordPress के अलावा कुछ और भी Content Management System (CMS) मिल जायेंगे जहाँपर आप अपनी Website develop कर सकते है जैसे की ,

Wix

Squarespace

Drupal 

Joomla 

Select the best e-commerce platform 

web developer, web development company, freelance web developer, web development services, web design and development, wordpress development company, google web dev, cms website development, famoustricks.com, famous tricks,

अगर आप अपनी Website की मदद से कोई Online Business चलाना चाहते है तो आपको एक अच्छे e-commerce platform की जरुरत होगी।

आपको online business करने के लिए इसकी जरुरत इसलिए होगी की, आप अपनी website पर Financially transact अपने customers को उपलब्ध करा के दे सके। आप e-commerce platform का इस्तेमाल करके अपना online business अच्छे से grow कर सकते है। 

निचे हमने कुछ ऐसी Popular e-commerce platform दिए जिनका ज्यादातर e-commerce field में इस्तेमाल किया जाता है। 

Shopify

Shopify Plus

Woocommerce 

Business Squarespace

Wix

GoDaddy Online Store

Create an engaging and interesting website interface

आप जब कोई website develop कर रहे होते है तब आप यह ध्यान रखे की,

आपकी Website का impression अच्छा और सकारात्मक हो सके। इसके लिए आप अच्छा सा Graphics का इस्तेमाल करे जो अच्छा दिख सके और fast load हो सके जिससे आपकी ranking high होने को आपको मदद मिल सके। 

आपको ऐसी Fonts का इस्तेमाल करना है जिसे लोगों को पढ़ने में आसानी हो सके। अपने readers का अच्छे से ध्यान रखे उनको क्या चाहिए आपकी Website से यह परख ले।

अपनी Website का plus point क्या है यह जान ले और उसपर काम करे। जिससे आपकी Website पर ज्यादा से ज्यादा traffic आ सके और visitors आपकी website पर बार बार visit कर सके। 

आपकी Contact information अच्छे दे जिससे लोग आपसे आसानी से contact कर सके। अपनी Website पर इन Standard Pages को बनाना न भूले।

  • Home 
  • About Us 
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Products and Services
  • Sitemap
  • Terms of use 
  • Management team 

आप अपनी Website के मुताबित इन Pages को create कर सकते है पर आपको यह ध्यान रखना होगा की, Home, About Us, Contact Us and Privacy Policy यह चार Pages आपकी वेबसाइट पर होने जरुरी है फिर चाहे आपकी Website किस बारे में क्यों न हो। पर यह चार pages जरुरी होते है हर type की Website develop करने के लिए। 

Optimize your website on search engines to develop a website

web developer, web development company, freelance web developer, web development services, web design and development, wordpress development company, google web dev, cms website development, famoustricks.com, famous tricks,

आपने एक बार Website develop की तो फिर Optimize करना न भूले। सीके लिए आप Keywords का अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है। आपको Keywords optimization करना जरुरी होगा। आपको SEO के लिए इन मुद्दों पर ध्यान देना जरुरी होगा। 

  • Find the best Keywords
  • Speed of loading
  • have an SSL certificates 
  • Mobile-friendly site
  • High-quality Backlinks
  • Receive a Positive review online
  • Use Internal links 
  • Give Social media links on your Website  

Keep regulatory in your work to develop website

आपको अपनी Website पर regularly update रहना होगा। 

आपके followers के मुताबिक उनको क्या चाहिए, वो किस विषय के बारे में जानकारी लेना पसंद कर रहे है इसकी तरफ आपको अच्छे से ध्यान देना होगा। 

आपकी Website पर visitors कहा से आते है मतलब किस विषय को search कर के आते है इसके बारे में जानकारी हासिल करनी है और उस पर आपको काम कर के अपनी Website develop करनी होगी। 

आपको Regularly content लिखते रहना होगा जिससे Visitors आपकी Website पर बार बार Visit कर सके। आपको Quality articles लिखने पर अपना ध्यान बटोरना होगा। कैसे अच्छे Quality article लिखे जा सकते है इसपर आपको Concentrate करना होगा। आप इसके लिए दूसरे Website पर Visit कर सकते है जो की अच्छे से Google index पर ranking कर रही हो। 

आप उन Website से उनके Strategy के बारे में पता कर सकते है वो कैसे article लिखते है वो कौनसे Keywords इस्तेमाल कर रहे है। इन बातो का ध्यान रख कर आप अपनी Website develop कर सकते है। 

Use Webmaster tools for develop website

web developer, web development company, freelance web developer, web development services, web design and development, wordpress development company, google web dev, cms website development, famoustricks.com, famous tricks,

आपको अपनी Website के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए Webmaster tools का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको Google की तरफ से Google Analytics दिया गया है जो बलकुल free tool है जिसकी मदद से आप अपनी Website develop कर सकते है।

आपको इसके लिए Google की तरफ से Google Webmaster tool भी offer किया गया है। इन tools का इस्तेमाल कर कर के आप यह महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते है। 

  • Visitors in your site daily, weekly and monthly
  • Numbers of views on your page individually
  • Average time spent by visitors in your site 
  • Bounce rate (आपके website पर अगर कोई visitor आता है और वो कितनी देर में आपकी वेबसाइट को छोड़ के चला जाता है इसपर bounce rate decide किया जाता है। जो की हमें Website developकरने केलिए कम होना जरुरी होता है। )
  • Crawl errors
  • Broken links on your site (404 errors)
  • Lead Keywords on your site
  • The information to grow your SEO skill 

Allow proper maintenance plan for develop website

आपने एक बार कोई Website develop की तो फिर आपको उसके Maintenance की तरफ ध्यान देना जरुरी होता है। आपकी Website hackers के हाथ ना लग जाये इसके लिए आपको आपकी Website पर ध्यान बनाये रखना जरुरी होता है। आपको इसके लिए इन Points पर ध्यान देना बेहतर होगा। 

  • आपकी website पर कोई errors तो नहीं आ रही है। 
  • Traffic data के बारे में जानकारी ले कर उसपर काम करना। 
  • Performance data की तरफ ध्यान देना। 
  • Software को time to time update करते रहना। 
  • Malwares को clean करना ताकि website hack होने से बचे। 
  • Google trends के बारे में जानकारी लेते रहना ताकि आप Google पर अच्छे से Rank कर सके। 
  • Visitors को Feedback देने के लिए अनुमति देना। 
  • अपने Competition की तरफ ध्यान देना। वो कैसे काम कर रहे है इसपर बारीकी से अपना ध्यान बनाये रखना जिससे आपको अपनी Website को rank करने में नए नए Tricks मिलते रहे। 
  • अपनी Website का Backup लेते रहना ताकि बाद में आपको कोई दिक्कत ना आये अपनी Website को Recover करने में। 

Check this article alsoBlogging karane ke aasan tarike – ब्लॉग्गिंग करने के आसान तरीके