अगर आप एक नए Blogger है तो आपको Google keyword planner tool के बारे में पता ही होगा। Google के first page पर Rank करने केलिए keyword research अच्छे से करना बहुत जरुरी होता है।
आपकी Website या Blog की ranking google keyword पर ही निर्भर होती है जो आपने अपने Blog या Website पर इस्तेमाल किये हो।
Research Keywords एक महत्वपूर्ण factor है bloggers के लिए। अगर आप अपने Blog या Website पर keyword planner के बारे में नहीं सोचा तो आपकी Website कभी Google पर Rank ही नहीं कर पाएगी।
कीवर्ड एक ऐसा जरिया है जहां पर आपको Competition बहुत ज्यादा मिलता है पर अगर आपने Google keyword planner tool पर ध्यान दिया तो आपके लिए ये बहुत आसान हो सकता है।
Keywords research करते वक्त हमें बहुत ऐसी बातों का ध्यान रखना पड़ता है जो आपके Blog या Website को अच्छे से rank कर सके इसी लिए हम आपको Google keyword planner tool का इस्तेमाल करने का suggestion दे रहे है जो बिलकुल free tool है।
तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बढ़िया Tricks बताते है जिनकी मदद से आप आसानी से Google keyword planner tool पर काम कर के अपनी Google Ranking बढ़ा सकते है।
Use google keywords research technique
कई लोग ऐसे होते है जो कीवर्ड रिसर्च करने में अपना बहुत समय गवा देते रहते है जो की उनको यह नहीं पता होता की Google एक ऐसा Platform है जहां उनको वो कीवर्ड आसानी से मिल सकते है। आपको सिर्फ ये करना है की Google पर कोई Keyword search करना है जैसे की, हम आपको बताते है।
आपने समझो Google पर यह keyword research किया india’s larget state आपको उसके result सामने आ जायेंगे तब आपने निचे थोड़ा scroll किया तो आपको कुछ इस तरीके के result दिखाई देंगे,
जो ये निचे वाले result आ रहे है वही आपके कीवर्ड हो सकते है जिनको आप बड़ी आसानी से search कर सकते है और आप इस तकनीक का इस्तेमाल कर के अपना समय भी बचा सकते है।
Find the questions related to your topic
आप अपने Blog के मुताबित Google पर कोई Keyword type करे और उसका result देखे तो आपको उसके आधार पर Questions दिखाई देंगे जो Google आपसे पूछता है जैसे की आपने अगर Google पर india’s largest state search किया तो आपको Google People also ask कर के कुछ questions देगा जैसे ही आप उनपर click करेंगे आपको कुछ और सवाल मिलेंगे जो आपको Google suggest करता है आपको उन्ही questions पर ध्यान देना है और उन Questions को कीवर्ड के तौर पर इस्तेमाल करना है।
Use Google Keyword Planner Tool
Google Keyword Planner एक ऐसा Google द्वारा दिया गया Google keyword tool है जो बिलकुल free है। आप Google Keyword Planner Tool का इस्तेमाल कर के अच्छे से कीवर्ड रिसर्च बड़ी आसानी से कर सकते है।
आपको सिर्फ इसके लिए Google Ads keyword planner पर account बनाना होगा और Google Keyword Planner का इस्तेमाल कर के बड़ी आसानी से अपने topic के अनुसार कीवर्ड रिसर्च कर सकते है।
आपको Google Keyword Planner Tool का इस्तेमाल कर के अपने ब्लॉग के related keyword research करने में बड़ी सहायता मिल सकती है।
Identify keyword density with SEMrush
आपने एक बार Keywords find कर दिए तो फिर आपको उन कीवर्ड में से important keywords को खोज निकालने की जरूरत होती है। कौनसे Keywords high valuable है इसको जानना आप के लिए जरुरी होता है। और उसके लिए आप SEMrush tools का इस्तेमाल कर सकते है।
SEMrush से आपको अपने कीवर्ड की असली keyword density पता चलेगी जिसकी वजह से आपका article rank होने में आपको बड़ी सहायता मिल सकती है। इसलिए आपको Keywords की keyword density पता चलनी जरुरी होती है। आप इसके लिए SEMrush tool का इस्तेमाल कर सकते जिसके कारण आपको कीवर्ड की keyword density आसानी से पता चल सके।
आपको Keywords difficulty पर भी ध्यान रखना है जिसकी वजह से आपका article Google पर first page पर Rank कर सके। आप इसके लिए google planner tool का इस्तेमाल करे।
Type of Keywords
Keywords 3 types के होते है
- Head keywords
- Body keywords
- Long-tail keywords
Head keywords
Head keywords के बारे में बताया जाये तो आप इसको Generic keywords या Short-tail keywords भी बोल सकते है। इनका इस्तेमाल ज्यादातर Short terms keywords के बारे में बताने के लिए होता है। जैसे की,
Marketing
Finance
Banking
Digital
Mobile
Traveling
Journey
इस कीवर्ड की length कम होती है और इसमें Competition बहुत ज्यादा होता है। Competition ज्यादा होने के कारन सिर्फ High Authority वाली Websites ही इसपर काम कर सकती है। इसीलिए आप अगर blogging पर नए है तो आपको इसके बारे में सोचने की ज्यादा जरुरत होगी। आप Head keywords research करने केलिए Google Keyword Planner Tool का इस्तेमाल अच्छे से कर सकते है।
Body keywords
Body keywords भी head keywords में ही आते है पर इनकी Length थोड़ी बड़ी होती है। Body कीवर्ड में 2 से 3 words का इस्तेमाल होता है। जैसे की,
Digital Marketing
Computer Courses
Online Courses
Finance Banking
UPSC Exams
Online Money
इनपर भी Competition थोड़ा ज्यादा होता है इसलिए आप अगर नए है तो आप इसपर काम कर के ज्यादा traffic ले सकते है पर थोड़ी परेशानी का आपको सामना करना पड़ सकता है। आप Body keywords research करने केलिए Google Keyword Planner Tool का इस्तेमाल कर सकते है।
Long-tail keywords
अगर आप नए Blogger है और आपने अभी अभी Blogging करनी Start की है तो आप Long-tail keywords का इस्तेमाल करे।
Long-tail keywords में Competition कम होती है जिसके कारन आप अपने article को Google Index पर अच्छे से ranking कर सकते है।
कई bloggers Long-tail keywords को कम महत्त्व देते है जिसके कारन वो अपने article google पर रैंक नहीं कर पाते है। इसीलिए आप Long-tail keywords पर अपना ध्यान बनाये रखे जिससे आपको बड़ी सहायता मिल सकती है। आप इसके लिए Google Keyword Planner Tool का इस्तेमाल कर सकते है।
Some example of Long-tail keywords,
Tips for UPSC crack
Digital online courses
Best study ideas for students
Best tricks for preparation UPSC exam
आप Long-tail keywords का अच्छे से इस्तेमाल कर के अपने Blog या Website को अच्छे से Google index पर rank कर सकते है।
अगर आपको Google Keyword Planner Tool के बारे में कुछ समस्या है तो आप निचे Comment section में उसे लिख सकते है। और अगर आपको और कुछ नए Tricks चाहिए Keywords research के बारे में तो आप हमें Suggest कर सकते है। हम उसपर और नए article लिख सकते है जिससे आपको Keywords research के बारे और नयी जानकारी मिल सके।
Thank you for visit our Website..!!