UPSC exam के बारे में देखा जाये तो ज्यादातर विद्यार्थियों को लगता है की, UPSC exam को crack करना बड़ा मुश्किल होता है. उनको यह सवाल मंडराते रहते है की, कैसे इस परीक्षा को पहले ही attempt में crack किया जाए?
यहापर हमारी टीम ने 10 ऐसे tips लाये है जिसके आधार पर आप बड़ी आसानी से UPSC exam (union public service commission) को crack कर सकते है.
Look out the UPSC exam Syllabus sincerely
ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है की, IAS exam का Syllabus इतना है की हम उसे कैसे पूरा कर सकेंगे और कैसे पहले ही attempt में exam को crack कर पाएंगे यह बड़ा मुश्किल काम है.
पर ऐसा बिलकुल नहीं है यह सब Syllabus उसी आधार पर होता है जो पहले आपने अपनी स्कूल की पढाई के दौरान किया है. उसी को आप उजाला दे और अपनी तकनीक से उसकी पढ़ाई कीजिये.
Syllabus का बारीकी से अवलोकन की जिये और उसको अपने आसान तरीके में बाटिये. उसका छोटे छोटे पार्ट में devidation कीजिये.
अपनी Strength और कमज़ोरी के बल पर उसका Partition कीजिये और अपने study प्लान के मुताबिक उसका अध्ययन कीजिये.
Create a proper timetable for UPSC exam and follow it
आप अपने दिन का एक Timetable तैयार कीजिये. ऐसा Timetable मत कीजिये जहा आपके आठ से ज्यादा घंटे आपकी preparation को चले जाए.
एक आसान सा Timetable की जिये जहा आपका मन पूरी तरह से पढ़ाई में लग जाए. ज्यादातर वक्त में विद्यार्थियों को प्रातःकाल का समय study के लिए approach किया जाता है.
प्रातःकाल का समय शांत और प्रसन्न होता है जहा पढाई बहुत अच्छी होती है. आपके मन में विचार भी कम आते है तो हम यही suggest करेंगे की आप प्रातःकाल में 3 बजे के आगे का समय पर्याप्त में चुने.
एक बार आपने समय का नियोजन किया तो उसका अच्छी तरह इस्तेमाल कीजिये. और उसे पूरा करने में कोई कसर ना छोड़े और अपने किये Syllabus के devidation को अपने Timetable के आधार पर पूरा कीजिये.
Make a proper way to design UPSC exam syllabus
Syllabus को एक बार पूरी तरह से देखे. और Syllabus को पढ़ाई के दौरान एक ही मंच में न देखे उसको आप divide कीजिये जैसा हमने बताया है.
Syllabus को कुछ हिस्सों में बाटिये. जो आपको कठिन लगता है उसको आसान भाषा में लिखिए या उसका छोटे छोटे पार्ट में devidation कीजिये ताकि आपको पढ़ाई में बड़ी आसानी महसूस हो सके.
यहापर आपको इसका उदाहरण देते है.
लिखित पेपर : इतिहास, अर्थशास्त्र, राज्यव्यवस्था, भूगोल, optional subject (आपके हिसाब से कोई विषय चुने)
Aptitude Test: CSAT (आपके हिसाब से Time दीजिये intelligence के आधार पर)
Preparation for Mock Papers
ज्यादा से ज्यादा Mock Papers solve करने का प्रयास कीजिये. Prelims exam & Mains ये दोनों के Mock पेपर्स ज्यादा से ज्यादा solve करे. यह करना अनिवार्य होगा जब की आप first attempt में UPSC crack करना चाहते हो तो.
अपने आप को हर दिन अपडेट करते रहे. अपनी कमज़ोरी को परखे और उसके आधार पर काम कीजिये और अपने आपको प्रोत्साहित करते रहे.
Discuss about UPSC exam neatly
आपने कभी नोटिस किया है की आप जैसा बात करते है वैसा आप बर्ताव करते है. इसीलिए आप अच्छी बातें करने की आदत लगाए.
महत्वपूर्ण विषय के बारे में ही बात करे जो की UPSC के बारे में हो. उन लोगों के साथ अपना संपर्क बढ़ाये जिन्होंने UPSC पहले attempt में crack की है. उनके साथ बात कीजिये. उन से उनके तजुर्बे पूछे. उसके आधार पर अपने पढाई में बदलाव कीजिये.
Prelims और Mains को क्या चाहिए इसके बारे में उनसे पूछे उनसे tips ली जिये. एक अच्छा समाचार आपको आगे पढने में कई तौर पर सहायता करता है.
Read newspapers regularly
Newspapers एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा ज्यादा से ज्यादा current affairs के बारे में बताया जाता है और यही बात का जिक्र UPSC exam में होता है इसीलिए Newspapers पढने की आदत अपने शरीर को लगाये.
हररोज newspaper पढ़े उसके नोट्स निकाले. और newspaper कैसे पढ़ा जाए (in terms of UPSC) इसका study करे. क्या पढ़े और क्या ना पढ़े इसका भी बारीकी से ध्यान रखे.
Progress the writing skill
UPSC Exam में यह जरूरी नहीं होता की आप कितना study करे थे. आप कितना घंटा लगातार study केलिए बिताये.
UPSC Exam में यह जरुरी होता है की आप अपने study को कैसे present करते है पेपर में, आप कैसे exam में essay या answers को present करते है. इसीलिए ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करते रहे. Essay और answers को कैसे बढ़िया तरीके से लिखा जा सकता है इसका अवलोकन कीजिये.
अपनी writing skill पर बड़ी सावधानी से ध्यान दे. अपनी writing skill कैसे सुधारे इसका study कीजिये उसकी technique को search कीजिये.
Revision technique for UPSC exam
जब आप study करने का प्लान करते है तब इसका जिक्र जरुर करे की आपकी कम से कम दो बार revision हो सके. दोनों तरह के पर्याप्त और CSAT syllabus दो बार revise होने चाहिए.
UPSC Exam के पहले एक सप्ताह में आपकी revision complete होनी जरुरी है. Revision के अलावा आप exam में कामयाब हो नहीं सकेंगे. इसीलिए revision पर ध्यान देना अत्यधिक जरुरी है.
Prepare a proper plan for UPSC exam
UPSC Exam को crack करने में सबसे अहम योगदान हमारे किये हुए planning का होता है. जैसा हम planning करते है वैसा हम पर्याप्त पाते है.
सिर्फ planning करना मतलब success पाना ऐसा नहीं होता. किये हुए planning के अनुसार उसका अवलोकन करना जरूरी होता है.
अपने planning को कैसे बढ़ावा दिया जाए इसकी तरफ ध्यान दे. उसमें कैसे और अच्छे तरीके से बदलाव किया जाए इसका भी study कीजिये.
बिना planning के आप कभी भी अपने लाइफ में success नहीं हो सकते इसीलिए प्लान करने में सावधानी बरते.
अपने आप को सवाल पूछने की आदत डाल दो. Exam में पूछे जाने वाले सवालों के मुताबिक अपने आप को सवाल करते रहो और उसका पर्याप्त solution ढूंढ निकाले.
Current affairs की जानकारी ले और उसके नोट्स निकाले. अपने पास एक notebook रखे और उसमे उन नोट्स को लिखने की आदत डाले ताकि आपकी preparation बड़ी आसानी से हो सके.
Make strong yourself mentally and physically for UPSC exam
UPSC Exam में ना-कामयाबी आने के कारण कई सारे युवक युवती नाराज़ हो जाते है और depression में चले जाते है. इसीलिए अपनी Mental Health की तरफ ध्यान दे अपने मन को सहारे.
देर रात study करने के कारण हमारी digestive system में ख़राबी हो सकती है. नींद न होने के कारण हम mentally और physically weak महसूस करते है इसीलिए सोने का एक टाइम फ़िक्स कीजिये.
जल्दी सो कर जल्दी उठने की आदत शरीर को लगाये जिससे आपको थकान बिलकुल महसूस नहीं होगी. अपने खाने की तरफ भी ध्यान दे.
Healthy diet का पर्याप्त चुने ताकि आप फिट रह सके. अपनी तबियत की तरफ ध्यान दे. Daily exercise करे meditation करे.
और सबसे महत्वपूर्ण पहली (previous years) कोशिश ना-कामयाब रही तो नाराज़ मत हुए अगली बार कोशिश करे कामयाबी मिल ही जाएगी.
Additional points for UPSC exam
अगर आप UPSC exam के Eligibility Criteria के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे इस article को जरूर पढ़े. Eligibility for UPSC exam – Education, Age & attempts
UPSC Civil Services की अधिक जानकारी लेने केलिए आप हमारे इस article को पढ़े. Important IAS preparation tips for beginners in Hindi
आपको UPSC केलिए Educational Qualification की जानकारी लेनी है और General category केलिए कौनसे criteria होते है ये पता करने के लिए आप हमारे इस article को पढ़ सकते है. Eligibility for UPSC exam – Education, Age & attempts
Civil Services Preliminary Examination की Detail के बारे में आप हमारे इस article को पढ़े. UPSC Prelims Exam Tips to crack in simple and easy ways Hindi
UPSC Exam is conducted by the union
आपको UPSC exam की Exam date के बारे में जानना है तो आप Union Public Service Commission के Official website को Visit कर सकते है. और उस साइट पर जा कर आप apply online कर सकते है.
सबसे महत्वपूर्ण personality test interview और recruitment test की तैयारी जरूर करे.
UPSC exam के लिए किस Categories को कितने number of attempts allow किये जाते है यह जानने के लिए आप इस article को ज़रूर पढ़े. Eligibility for UPSC exam – Education, Age & attempts
आप services main examination 2020, examination 2019 और admit cards के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो भी आप UPSC official website को visit कर सकते है.