Introduction: Earn Money From Internet
घर में बैठकर पैसे कमाना earn money from internet किसे पसंद नहीं होता! हर कोई व्यक्ति इसके बारे में जानना चाहता है. Housewives, retired person’s और जॉब seekers को इसके बारे में जानने की ज्यादा जरुरत होती है.
आजकल इंटरनेट के माध्यम internet connection से यह बहुत आसान और फायदेमंद हो गया है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे जिसकी मदत से आप आसानी से घर बैठे earn money from internet कमा सकते है.
Starting an Online shop
आजकल हर वो चीज जो आपको पसंद है वो आपको online store पर आसानी से मिल जाती है. इंटरनेट search engines के जरिये अब कोई चीज को खरीद लेने में कोई दिक्कत नहीं आती.
आप घर बैठे shopping Website आपको जो चीज चाहिए होती है वो खरीद सकते है. आप उन वेबसाइट पर अपना प्रोडक्ट या सामान products or services बेचकर यानी की online marketing कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. इन वेबसाइट पर आपके आपके प्रोडक्ट के बारे अच्छी इमेज और description होने के कारन लोग आपके प्रोडक्ट को लेना पसंद कर सकते है.
आप इसके लिए इन वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है.
Flipkart
Amazon
इसके लिए आपको पोपुलर वेबसाइट पर register करने की जरुरत होती है. आपको online business केलिए अपना Pan card, Bank account और ID Proof देने की जरुरत होती है.
आपको email address पर एक username और Password दिया जायेगा जिसकी सहायता से आप अपना प्रोडक्ट इन वेबसाइट पर आसानी से बेच सकते है.
अपने पास मौजूद प्रोडक्ट की लिस्ट बनाये और उसकी कीमत के बारे में पता लगाये. आप को हम ये भी बताना चाहेंगे की वेबसाइट इसके लिए कुछ fees लेती है जिसे आपको देना पड़ता है.
जब आपका प्रोडक्ट आर्डर किया जायेगा तब सबंधित लोजिस्टिक पार्टनर आपका प्रोडक्ट customer को डिलीवर कर देगा.
आपकी आर्डर पूरी तरह complete होने के 5 से 6 दिन बाद आपके बैंक account पर credit डाल दिया जाता है. यह एक बढ़िया small businesses है जहाँपर आपको online surveys थोड़ी जरुरत पड़ सकती है.
Publish your books worldwide and earn money
अगर आप writing में अच्छे है और आपको writing करने का शौक है तो आप अपना बुक पब्लिश कर के पैसा कमा सकते है.
पहले के ज़माने में बुक पब्लिश करना बहुत कठिन काम होता था आपको कोई बड़े publishing house की जरुरत रहती थी. पर आज के ज़माने में यह आसान हो गया है.
Steps to publish your book
कई ऐसी online services है जहापर आप अपनी बुक पब्लिश कर सकते है. उसमे सबसे ज्यादा लोग पसंद करते है वो है Kindle. Kindle पे world widely बुक पब्लिश किये जाते है और वहापर अधिक से अधिक readers मौजूद होते है. अप चाहे दूसरी online service पर भी काम कर सकते है.
एक बार आपने राइटिंग पूरी की तो आपकी बूक publishing के लिए रेडी हो गयी. आप fees और service जो उनकी तरफ से दी गयी है उसके बारे में जानने के बाद publishing house को चुन लीजिये.
कुछ website आपको editing, proofing design के लिए ऑफर देती है तो कुछ आपके बुक को ट्रैक करने में और प्रिंट हार्ड कॉपी केलिए भी ऑफर कर सकती है.
आप अपनी बुक publishing को देने से पहले एक बार Grammatical errors चेक करे और अपना content एक बार फिर से अच्छे से चेक करे. आपको यदि लगता है कुछ गड़बड़ है तो Professional editing services से आप सहायता ले सकते है.
Format your all content जैसे की पेज नंबर, title, टेबल्स, header footer. इसके बारे में भी आप चाहे तो Formatting Services की मदद ले सकते है.
इसके बाद आपको एक अच्छा कवर बनाना है जो आपकी बुक को attractive बना सके.
इसके बाद आप की बुक uploading के लिए रेडी हो जाएगी यदि सबकुछ अच्छे से आपने किया हो तो 2-3 दिन में आप की बुक को approve मिल जायेगा.
आप अपनी बुक की कॉपी दुसरे ऑनलाइन store में भी बेच सकते है जिससे आप आसानी से earn money online कर सकते है.
Create apps and sell
आज के डिजिटल ज़माने में यह एक बेहतरीन तरीका है पैसा कमाने का earn money from internet के जरिये . अगर आप इसके बारे में जानते है तो इसपर काम कर सकते है. यह एक स्मार्ट तरीका है जहापर आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे extra money मिल सकते है.
पर सबसे महत्वपूर्ण यह बात है की आपको लोगों की पसंद क्या है इसके बारे में सोचना होगा और लोग कैसे आपके apps को download कर सकते है इसके बारे में भी आपको सोचना पड़ेगा.
आप इसके लिए Apple Developer programs पर साइन करना पड़ेगा. और iOS और OSX पर अपना app बनाने के लिए सारे संसाधन प्राप्त करने पड़ेंगे.
यह करने के बाद आप iOS पर application बना सकते है और उसको अपने iPAD पर टेस्ट कर सकते है.
iOS development center आपको ऐसा प्लेटफार्म प्रदान करता है जहापर आप अपने बनाये हुए application को directly अपने iPhone, iPAD या iPOD touch पर टेस्ट कर सकते है.
आप अपनी वेबसाइट पर या दुसरो की वेबसाइट पर apps का ads दिखाकर download की संख्या को बढ़ावा दे सकते है.
आप Marketing Communications का भी इसके लिए इस्तेमाल कर सकते है या कोई online course भी join कर सकते है.
Earn money from PTC sites
यह एक बहुत आसान तरीका है पैसा कमाने का. आपको सिर्फ इनकी वेबसाइट पर registration करना होता जिसके लिए कोई भी fees नहीं होती. पर आपके पास इसके लिए PayPal का अकाउंट होना जरुरी होता है और email id भी होना जरुरी होता है.
आपको Advertise पर क्लिक करना होता है और 30 seconds वेट करना होता है. जिससे आपके account पर पैसे transfer किये जाते है.
आपको यह भी ध्यान रखना होता है की वो वेबसाइट Genuine है की नहीं. हम आपको कुछ Genuine sites के नाम बताते है जो इंडिया में मौजूद है.
Clixsense
Rupeehunt
Neobux
Wordlink
Earn money from Traffic exchange
आपके ब्लॉग पर या आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक लाने केलिए यह एक बढ़िया तरीका है. आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर ज्यादा ट्राफिक आने के कारन आपकी वेबसाइट का revenue or online income बढ़ जाने में आपको सहायता मिल सकती सकती है. जिसके जरिये आपकी वेबसाइट की इनकम बढ़ सकती है.
आपको सिर्फ उनको इसके लिए cash pay करना पड़ता है उसके बाद आपके वेबसाइट पर ज्यादा ट्राफिक आना शुरू होता है.
एक बार आपने Sign up किया तो आप online sale भी कर सकते है जिससे आपको ज्यादा पैसा कमाने में मदद मिल सकती है.
Earn money from Twitter
आपको यह सुनने में थोडा अजीब लगेगा की हम twitter social media के जरिये भी पैसा कमा सकते है. पर ये मुमकिन है. आप अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये पैसा कमा सकते है कैसे हम आपको बताते है.
अगर आपके tweeter account पर ज्यादा से ज्यादा followers है और आप अपने एरिया में या कोई खास चीज के बारे में मशहूर है तो आप अपने ट्वीटर अकाउंट से पैसे कमा सकते है.
आपको करना क्या है की आपको tweet करने के लिए कम्पनीज से चार्ज करना पड़ेगा. मतलब किसी कंपनी के प्रोडक्ट की advertisement आप अपने tweet से करेंगे और इसके लिए कंपनी आपको some amount pay करेगी.
यह आसान काम नहीं है पर आप इसपर काम करते रहे तो जरुर आप अच्छा खासा पैसा जरुर कमा सकते हो अपने Tweeter के जरिये.
Earn money from sponsorship
आपको यह पता होगा की किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर Google अपनी ads लगाने केलिए Google AdSense Provide करता है जिससे आपको इनकम मिले और साथ ही Google भी आपके जरिये अपना percentage मिल सके. ठीक इसी तरह आप भी काम कर सकते है.
आप अगर एक अच्छे YouTuber है तो आप अपने YouTube channel पर watching videos के आधार पर किसीको sponsor कर सकते है. आपके viewer की मदद से उसको भी subscriber मिल सकते है और आपको अपने हिसाब से percentage भी मिल सकती है.
इस तकनीक का इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर भी कर सकते है. इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा यानि की passive income कर सकते है.
आप जरुर इसपर काम करे ताकि आपका income source बढ़ने में आपको मदद मिलेग
Earn money from internet के लिए आप freelance jobs का भी पर्याप्त चुन सकते है.
आप affiliate marketing कर के भी इंटरनेट से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है अगर आपको इसके बारे affiliate marketing कैसे करनी है इसके बारे में जानकारी लेनी है तो आप हमारे इस article को जरूर पढ़े.
और अगर आपको Blogging कैसे start करते है और आप start a blog करना चाहते है यानी की blogging से पैसे कमाना चाहते है तो आप हमारे इस article को जरूर पढ़े ताकि आप earn money from internet पर काम कर सकेंगे.
earn money from internet earn money from internet earn money from internet earn money from internet earn money from internet earn money from internet earn money from internet earn money from internet earn money from internet