Best Affiliate Marketing tricks to get huge income in Hindi

अगर आप ऑनलाइन Business चलाते है या फिर आप Online Business के बारे में सोच रहे है तो जरूर आपने Affiliate Marketing के बारे में सुना होगा।

Affiliate marketing क्या है और उसे कैसे करते है यह कुछ ही लोगो को पता होता है। कुछ ऐसे भी लोग होते है जो Affiliate Marketing कर रहे होते है पर वो Revenue नहीं कमा पाते।

Affiliate marketing करना आसान है और आप इससे अच्छा खासा पैसा जरूर कमा सकते है अगर आपने इस पर अच्छे से काम किया तो।

आपको Affiliate Marketing कैसे करनी है यही नहीं पता तो आप Revenue नहीं कमा सकते। इसीलिए आपको वो सब जानकारी लेनी पड़ेगी की, कैसे Affiliate Marketing करे। आज हम आपको कुछ ऐसे Tricks बताने जा रहे है जो आपको Affiliate Marketing करने में आपकी सहायता कर सकते है। 

Know about your Audience 

affiliate marketing, flipkart affiliate, amazon affiliate program, amazon affiliate marketing, best affiliate programs, amazon affiliate link, affiliate marketing programs, shopify affiliate, affiliate marketing for beginners, clickbank affiliate, affiliate website, fiverr affiliate, shopify affiliate program, top affiliate programs, clickmagick affiliate, affiliate marketing facebook ads, freelancer affiliate, famoustricks.com, famous tricks, mobile affiliate marketing

आप अगर blogging करते है तो आप किस Niche पर ब्लॉगिंग कर रहे है यह देखे। आप के Blog या Website पर जो traffic आता है वो कहा से आता है इस पर ध्यान दे।

आपके Blog या Website पर किस article को ज्यादा पढ़ा जाता है यह जान ले। आपका Blog या आपकी Website जिस विषय के बारे में है उस विषय में कौनसे Product आते है इसकी List बनाये और उसके लिए Affiliate Marketing करना शुरू कर दीजिये।

आपके Audience को क्या चाहिए इसपर ध्यान दे और उस Category में काम करे जो आपको अच्छा खासा Revenue generate कर के दे सकता है।

आपने इन बातों पर गौर किया तो आप Affiliate Marketing से अच्छा खासा revenue generate कर सकते है। 

Become a Trusted one in affiliate marketing

आप अगर अपने Blog या अपनी Website से Affiliate Marketing कर रहे है तो लोग कुछ खरीदना चाहते है तो आपके Affiliate Marketing की Link के सहारे वो सामान खरीद लेंगे।

जैसे की आप amazon affiliate program पर काम कर रहे है तो लोग आपकी तरफ से दी गई amazon affiliate link पर जा कर कुछ खरीद सकते है।

अगर आपने कुछ ऐसी Links वहापर दे रखी जो की Spams हो तो लोग फिर से आपकी दी गई Link पर जाना पसंद नहीं करंगे। इसलिए आपको लोगों का आपके प्रति भरोसा कायम रखना होगा।

आपको लोगो को वही बेचना होगा जो अच्छा और सही हो। आपने एक बार लोगो का भरोसा जित लिया तो फिर लोग आपकी दिए हुई Affiliate Link पर बिना सोचे Click करेंगे जिससे आपको अच्छा खासा Revenue बड़ी आसानी से मिल जायेगा इसीलिए आपको कोई भी ऐसी Affiliate Link नहीं देनी है जो Spam हो यानी की नकली हो।

आपने इसकी तरफ ध्यान दिया और इसपर अच्छे से काम किया तो आप बेशक Affiliate Marketing से अच्छा खासा पैसा बड़ी आसानी से कमा सकते है। 

Be a Helpful with affiliate marketing

affiliate marketing, flipkart affiliate, amazon affiliate program, amazon affiliate marketing, best affiliate programs, amazon affiliate link, affiliate marketing programs, shopify affiliate, affiliate marketing for beginners, clickbank affiliate, affiliate website, fiverr affiliate, shopify affiliate program, top affiliate programs, clickmagick affiliate, affiliate marketing facebook ads, freelancer affiliate, famoustricks.com, famous tricks, mobile affiliate marketing

आप अगर Affiliate Marketing करना चाहते है तो आपको सिर्फ पैसो के बारे नहीं सोचना है बल्कि लोगों को अच्छी service भी देनी है। अगर आपकी Website पर अच्छा Traffic आता है तो आप उस Traffic को Affiliate Marketing से मदद कर सकते है।

मानो कोई बंदा आपके Website पर visit कर रहा है और आपके article पढ़ रहा है और आपके उस page पर Article से related कोई ऐसी चीज उसको मिल गई जो वो खरीदना चाहता है और उसकी Affiliate Link आपने पहले से दे रखी है तो उस शख्स को वो चीज खरीदने में बड़ी आसानी होगी और उसको आपकी वजह से मदद मिल जाएगी जिससे उसका Time भी बचेगा और उसको वो चीज को खोजने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी।

इसलिए आप Affiliate Marketing को लोगों की मदद करने के तौर पर देखे। 

Make a strong relationship 

आप affiliate marketing programs से लोगो के साथ एक प्रकार का Business कर रहे होते है। और उस वक्त आपके साथ लोगों का एक Bond बन जाता है। लोग आप पर भरोसा करना स्टार्ट करते है।

लोगो को आपके दिए गए Affiliate Link पर trust हो जाता है। और उसी वक्त आपने अगर लोगों को कोई Bonus Offer दिया तो लोग आपकी तरफ खींच के चले आएंगे लोगो का आपके साथ एक नाता बन जायेगा। लोग आपके साथ जुड़ जायेंगे।

लोग आपकी Website से कोई चीज खरीद लेना पसंद करेंगे जिससे आपको अच्छा खासा मुनाफा मिल जायेगा और लोगों के साथ आपका रिस्ता मजबूत हो जायेगा।

और यही Strategy बड़ी बड़ी कंपनियों में अपनाई जाती है जिसको आपको सिख लेना है जिससे आपका Revenue अच्छा होना शुरू हो सकता है। 

Choose Affiliate Product carefully 

affiliate marketing, flipkart affiliate, amazon affiliate program, amazon affiliate marketing, best affiliate programs, amazon affiliate link, affiliate marketing programs, shopify affiliate, affiliate marketing for beginners, clickbank affiliate, affiliate website, fiverr affiliate, shopify affiliate program, top affiliate programs, clickmagick affiliate, affiliate marketing facebook ads, freelancer affiliate, famoustricks.com, famous tricks, mobile affiliate marketing

आप जब अपनी Website या Blog पर कोई product sell करना चाहते है Affiliate Link की मदद से तो आप Product को चुनते वक्त ध्यान देना पड़ेगा।

आप जिस Product को choose कर रहे है उसका Description अच्छे से पढ़े। लोगों ने उस Product के बारे में जो Review लिखे है उनको पढ़े।

वो Product वाकई में अच्छा तो है ना ये परख ले और फिर उस product की Affiliate Link अपने Website या Blog पर दे क्योंकि लोग वो Product आपके दिए गए Link पर से ही खरीद लेंगे और वो आप ने सुझाया होता है।

इसीलिए आप कोई ऐसी गलती ना करे जिससे लोगो का आपसे विश्वास उड़ जाए। इसलिए Product पहले बारीकी से परखे और फिर लोगो को वो प्रोडक्ट खरीदने को Suggest करे।  

आप इसके लिए इन best affiliate programs पर काम कर सकते है,

Amazon affiliate program

Shopify affiliate

Clickbank affiliate

Clickmagick affiliate

Freelancer affiliate

Fiverr affiliate

Flipkart affiliate

Live up to date to affiliate marketing

आप अपनी Website या Blog पर जो Affiliate Marketing कर रहे हो उसकी तरफ अपना ध्यान बनाये रखे।

समझो आपने कोई Affiliate Link अपनी Website या Blog पर दे रखी है और वो Offer ख़त्म हो चुकी है तो आपको उसे Update करना जरुरी होगा यदि आपने उसकी तरफ ध्यान नहीं दिया तो लोगों को उससे परेशानी झेलनी पद सकती है इसीलिए आपको Alert रहना होगा।

आपको अपनी Blog post की date की तरफ भी ध्यान देना होगा क्योंकि अगर आपने कोई current Affiliate link अपनी वेबसाइट पर दे रखी है और आपकी Blog post की date काफी पुराणी है तो लोग उसपर अलग से सोच सकते है।

इसलिए आपको Blog Post की तरफ भी ध्यान देना पड़ेगा जिससे आपके Revenue पर कोई नुकसान न पहुंचे। 

Give Importance to the Content for affiliate marketing 

affiliate marketing, flipkart affiliate, amazon affiliate program, amazon affiliate marketing, best affiliate programs, amazon affiliate link, affiliate marketing programs, shopify affiliate, affiliate marketing for beginners, clickbank affiliate, affiliate website, fiverr affiliate, shopify affiliate program, top affiliate programs, clickmagick affiliate, affiliate marketing facebook ads, freelancer affiliate, famoustricks.com, famous tricks, mobile affiliate marketing

लोग आपसे दिए गए Affiliate Link पर तभी अपना ध्यान देंगे जब आपका उसके बारे में लिखा हुआ Content अच्छा हो। ऐसा नहीं है लोग सिर्फ आपका Content ही पढ़ेंगे और कोई Product खरीद लेंगे पर ज्यादातर वक्त एक अच्छा Content ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच ले सकता है।

आपने कोई Product के बारे में कैसा Description लिखा है इसपर बहुत कुछ निर्भर हो सकता है।

इसीलिए Content लिखते वक्त ध्यान दे। अच्छा सा Content लिखने पर जोर दे जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा आपका Product खरीदने पर मजबूर हो जायेंगे। कोई चीज अगर किसी को खरीद लेनी है तो वो कही से भी खरीद सकता है उसको आपकी ही दी गयी Link पर जाने की कोई जरुरत नहीं होती।

इसलिए आपको कोई ऐसा Content लिखना होगा जो लोगों को भाये लोगो को वो content पर trust हो सके। लोगो को वो content अच्छा लगे जिसके कारन वो Product खरीद सके।

आप इसकी तरफ ध्यान दे और इस पर अच्छे से काम करे ताकि आप Revenue Affiliate Marketing से Double हो सके और आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सके।