What is the Eligibility for UPSC Exam and what are UPSC exam age criteria? How many times you can attempt this exam? Here you get all the information about it.
Eligibility for UPSC Exam Educational Qualification
UPSC exam देने केलिए किसी भी क्षेत्र का Graduation होना जरुरी होता है. और ये इस आधार पर तय किया जाता है.
- भारत सरकार या राज्य सरकार के द्वारा दिए गए अनुमति वाले college
- संसद के द्वारा स्थापित अन्य शैक्षणिक संस्था विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा-3 के तहत विश्वविद्यालय
- समकक्ष योग्यता के अधिकारी
UPSC age limit
Minimum age limit for UPSC
UPSC exam के लिए कम से कम आयुमर्यादा है 21 year. यह उम्र उस साल के 1 August के तारीख के आधार पर ली जाती है. मतलब कोई विद्यार्थी अगर exam के लिए इच्छुक है तो वो उसके उस साल के 1 August तारीख से पहले 21 साल पुरे होना अनिवार्य है.
Maximum age limit for UPSC
UPSC exam के लिए ज्यादा आयुमर्यादा 1 August के आधार पर decide की जाती है यानी की, जो भी विद्यार्थी exam के लिए बैठना चाहता है वो 1 August तक exam के लिए जाने वाले ज्यादा से ज्यादा आयुमर्यादा में शामिल हो सके यदि ज्यादा हुआ तो वो अपात्र घोषित किया जाता है.
Age factor (upper age limit for UPSC) different categories के लिए अलग होता है. वो इस तरह
- ज्यादा से ज्यादा आयुमर्यादा (UPSC age limit for open) : 32 years (General category)
- ज्यादा से ज्यादा आयुमर्यादा (UPSC OBC age limit) : 35 years (OBC)
- ज्यादा से ज्यादा आयुमर्यादा (UPSC age limit for SC/ST) : 37 years (SC/ST)
- ज्यादा से ज्यादा आयुमर्यादा सेवानिवृत्त अधिकारी (UPSC age limit for ex-servicemen) जैसे की, Commissioned officers और ECOs/SSCOs जिन्होंने कम से कम 5 साल मिलिटरी सेवा प्रदान की है : 37 years
- ज्यादा से ज्यादा आयुमर्यादा अंधे, मूक-बहरे और आर्थोपेडिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए : 42 years ( general category)
- ज्यादा से ज्यादा आयुमर्यादा OBC + Ex-servicemen : 42 years
Number of attempts for UPSC Civil Service exam
सरकार के अधिनियमों द्वारा दिए गए आयुमर्यादा के मुताबित ऐसा नहीं है की कोई general category का विद्यार्थी कितनी बार भी exam दे सकता है. उसके लिए कुछ limitations है. वो निचे दिए गए है.
UPSC attempts for general
अगर आप general Category में हो तो आप 6 बार exam को attempt कर सकते हो आयुमर्यादा 32 तक.
UPSC attempts for OBC
अगर आप OBC Category में हो तो आप 9 बार exam को attempt कर सकते हो आयुमर्यादा 35 तक.
UPSC attempts for SC
अगर आप SC/ST category में हो तो आपको Limitations नहीं है आयुमर्यादा 37 तक.
टिप : अगर आप किसी भी सिव्हिल प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित रहते है (Civil Services Preliminary Examination) तो आपका attempt count किया जाता है और अगर आपने UPSC application form को भर दिया हो पर आप Civil Services Preliminary Examination को ना गए हो तो आपका attempt count नहीं किया जाएगा.
Additional Points
आप अगर Parents है तो आप अपने बच्चों को पहले से ही इसके लिए मार्गदर्शन कर सकते है. आपको इसके लिए Eligibility for IAS Exam को ठीक से समझना पड़ेगा.
UPSC age limit क्या है हम कब से हमारे बच्चों को इसके लिए तैयार करेंगे यह आपको तय करना है. आपको यह भी ध्यान रखना होगा की, basic qualification for IAS को पर्याप्त होने के लिए आपको किस दिशा में काम करना है और कैसे करना है.
आप ऐसा बिलकुल मत करे की अपने बच्चों को जबरदस्ती IAS exam देने के लिए कहे. उनको पहले इसके बारे में सही से बता दे उनको Life की अहमियत क्या है यह बता दे . फिर उनसे UPSC exam eligibility educational qualification के बारे में बात करे ताकि वो इसको ठीक से समझ सके.
उन्हें यह सब इसीलिए बताना है की, वो IAS age limit को और IAS eligibility ठीक से जान सके ताकि उनको बाद में कोई परेशानी ना आये. उनको इसके बारे में जानना बेहतर होगा की आखिर IAS qualification कैसे करना है, UPSC eligibility criteria क्या है ? UPSC exam eligibility को कैसे हम ठीक से समझ सकेंगे? एक बार उनको इन सारी बातों के बारे में ठीक से पता चला तो फिर वो आसानी से UPSC exam की तैयारी कर पाएंगे और अपने भविष्य में निश्चित तौर पर एक बड़ी कामयाबी हासिल कर सकेंगे.
हम यही समझते है की, हमारे जीवन में अगर कुछ हासिल करना है तो हमें अधिक प्रयास करने की जरुरत है. यह बिलकुल सही है पर यह भी जरुरी है की, उस प्रयास को उचित दिशा मिल सके, उसको सही मार्गदर्शन मिल सके और इसके लिए हमें पहले से इसके बारे में सोच के रखना चाहिए और इसकी तैयारी करनी चाहिए.
Eligibility for UPSC Exam Eligibility for UPSC Exam Eligibility for UPSC Exam Eligibility for UPSC Exam Eligibility for UPSC Exam Eligibility for UPSC Exam Eligibility for UPSC Exam Eligibility for UPSC Exam in hindi
You may also like, UPSC Prelims Exam Tips to crack in simple and easy ways Hindi