IAS Preparation करते वक्त ज्यादातर विद्यार्थियों को यह नहीं पता होता की, कैसे हम IAS preparation tips को follow करे ताकि हम कम समय में ज्यादा से ज्यादा UPSC Syllabus cover कर सके.
IAS Preparation करते वक्त हमें main point’s के ऊपर ध्यान रखना बहुत जरुरी होता है जिससे हमारा वक्त जाया नहीं जाता और हम अच्छे से optional subject की तैयारी भी कर सकते है.
तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन IAS preparation tips बताते है जिनकी मदद से आप IAS exam आसानी से crack कर पाएंगे यदि आपने इनकी और ध्यान दिया तो.
Acknowledgments of UPSC syllabus
Syllabus सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है UPSC की तैयारी करने में। यदि आपको यह नहीं पता होता की जाना कहा है तो आप अपना रास्ता भटक सकते है। ठीक वैसे ही आपको Syllabus का अंदाजा नहीं है तो आप स्टडी कैसे कर पाओगे। इसीलिए Syllabus का ठीक से knowledge ले और उसके हिसाब से books का refer करे।
UPSC में civil services preliminary examination & main examination का syllabus बड़े ही बारीकी से अध्ययन करके किया है।
आपको syllabus को परखने के बाद उसके लिए proper study material को खोज करनी बहुत जरुरी है।
एक बार आपको समझ में आया कि, कैसे आपको study करना है तो आप आसानी से तैयारी को शुरुआत कर सकेंगे।
Download UPSC Syllabus – upsc-syllabus-PDF-file
Make clear decision for UPSC
पहले अपने आपको सवाल कीजिये वाकई में आपको UPSC करनी है क्या ? एक बार आपने decide किया की मुझे करनी ही है फिर आप आगे का plan कर सकते है, जैसे की आपको घर से study करना है या बाहर जाना है। जहा UPSC environment होता है वहा आपको जाना बेहतर होगा ऐसा हम suggest करते है।
आप अपना Aim decide कीजिये। आपने अपना goal एक बार decide किया तो फिर आपको mentally और physically strong होना पड़ेगा। यही सबसे महत्वपूर्ण बात होती है की आपकी मानसिकता क्या है।
आप किस प्रकार situation को संभल सकते हो यह बहुत जरुरी होता है और इसके लिए आपको physically भी strong होना बहुत जरुरी होता है।
UPSC के exam के pattern को समझ लीजिये। UPSC की exam 3 तौर पर ली जाती है।
Create a suitable timetable for IAS preparation
आपको अगर IAS Officer बनना है तो आपको अभी से एक officer की तरह बर्ताव करना चाहिए जैसे की, सभी कामों को एक टाइम फिक्स करना पड़ेगा। अपने सभी काम एक नियमित नियमावली पर आपको पुरे करने पड़ेंगे।
आप अपने हिसाब से एक बेहतर और suitable timetable तैयार कीजिये और उसके आधार पर आप समय का सही इस्तेमाल करना सीखिए।
आप ने एक बार अपने शरीर को timetable द्वारा चलने की आदत डाल दी तो फिर आपको study में कोई भी कठिनाई नहीं आएगी। आप आसानी से syllabus को cover कर सकेंगे।
Choose optional correctly for IAS preparation
UPSC अंतिम में आपको 500 marks केलिए एक पर्याप्त विषय दिया जाता है। आपको वो विषय बड़ी सतर्कता से और सावधानी से चुनना होगा और उसके सभी अंगो का आपको बड़ी होशियारी से चयन करना पड़ेगा। क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा आपके भविष्य के लिए।
हम कुछ ऐसे tricks दे रहे है जो आपके optional select करने में सहायता कर सकते है।
- आपकी उस विषय में रूचि होनी चाहिए
- आपको उस विषय का deep knowledge होना जरुरी है
- सामान्य ज्ञान पर आधारित होना चाहिए
- विषय के अध्ययन के लिए आपके पास source होने जरुरी है
- उस विषय के classes की उपलब्धि होनी जरुरी है
Current affairs knowledge
UPSC Exam के लिए Newspapers एक अत्यधिक महत्वपूर्ण भाग होता है। आप हररोज Newspaper पढ़ते है और उसे बारीकी से सोचते है तो आपको IAS exam को crack करने में कम कठिनाइया आएगी।
UPSC में पूछे जाने वाले सवाल सीधे तौर पर current affairs के बारे में ही होते है। इसीलिए newspaper एक सस्ता और आसानी से मिलने वाला माध्यम है जो आपको IAS preparation करने में बड़ी सहायता करेगा।
आप YouTube का भी इस्तेमाल कर सकते है जो एक बढ़िया माध्यम है।
आप Magazine का भी इस्तेमाल कर सकते है current affairs को easily track करने के लिए जिससे आपकी IAS preparation और अच्छे से हो सकती है।
Create notes regularly for IAS preparation
आपको नोट्स बनाने की आदत लगानी पड़ेगी। अपनी भाषा में निर्माण किये जाने वाले नोट्स आपको बहुत सहायता कर सकते है IAS preparation करने में।
आपने एक बार उस नोट्स पर नजर डाल दी तो फिर आप बहुत ही कम समय में उसको समझ सकते है क्योंकि उसे अपनी भाषा में आपने लिखा होता है।
UPSC Syllabus बहुत ही ज्यादा और कठिन होता है इसीलिए आप नोट्स के माध्यम से उसे और भी आसान कर सकते है।
आपको हर subject के लिए एक separate notebook डालनी चाहिए। जो की आप को नोट्स बनाने में आसानी होगी।
आप current affairs के लिए pocket notebook का भी इस्तेमाल कर सकते है जो की आपको आसानी से कही भी नोट्स बनाने में मदद करेगी।
Prepare NCERTs for IAS preparation
UPSC exam में NCERTs एक महत्वपूर्ण बात मानी जाती है।
UPSC में पूछे गए सवालों में NCERTs textbooks का जिक्र कई बार किया गया है।
कक्षा 6th से कक्षा 12th तक NCERTs textbooks का महत्त्व UPSC के exam में बहुत माना जाता है। इसीलिए आपको इसकी तरफ ध्यान देना जरुरी है। आपको इसकी preparation ज्यादा से ज्यादा करनी चाहिए।
और आपको इसका study करने में बहुत आसानी होगी क्योंकि आपने उसका study अपने शालेय जीवन में किया होता है।
तो आप इसका study college days में बड़ी आसानी से कर सकते है।
Solve more and more UPSC Questions papers
Previous years question paper ज्यादा से ज्यादा solve कीजिये। उसकी मदद से आपको इसका अंदाजा आएगा की आखिर IAS exam का रूप कैसा होता है और कैसे हम टाइम का इस्तेमाल कर सकते है।
कितने टाइम में कितने सवाल हम solve कर सकते है इसका आपको अंदाजा आएगा। आपको इसका भी पता लग जायेगा की किस विषय पर ज्यादा ध्यान देना होगा और किसपर नहीं।
और आपका इसकी वजह से आत्मविश्वास भी बढ़ जायेगा।
Writing skill for IAS preparation
IAS exam एक ऐसी exam होती है जहा आपको पूरी तरह परख लिया जाता है। आपकी ability क्या है आप situation को handle कर सकते है, किस तरह आप communication करते है इसको महत्त्व दिया जाता है।
आप के विचार में कितनी शुद्धता है। आपका किसी चीज को देखने का ढंग कैसा है बड़ी बारीकी से नोटिस किया जाता है। इसीलिए आपको IAS exam के समय में आपके विचार बड़ी सावधानी से लिखने की जरुरत होती है।
आपकी लेखन शैली कैसी है और किस तरह आप अपने विचार पेपर में सादर करते है इसके ऊपर बहुत कुछ निर्भर करता है। इसीलिए आप ज्यादा से ज्यादा अपनी लिखावट में अच्छा बदलाव लाइए।
आप कम शब्दों में ज्यादा से ज्यादा अपने विचार प्रस्तुत करने की कला सीखिए और यह सब practice से ही आपको मुमकिन हो सकेगा। इसीलिए पेपर लिखने की ज्यादा से ज्यादा Practice कीजिये।
Revision and Interviews
UPSC exam में revision बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। आप जितना revision अच्छा और ज्यादा करते है उतनी आपकी success chances ज्यादा होती है।
आप कम से कम दो बार revision करने की आदत अपने शरीर को लगाए। जिसकी मदद से आपको exam में बहुत आसानी होगी।
Revision एक ऐसा माध्यम है जहा अपने आप को परख लिया जाता है। अपनी तैयारी कितनी है इसका हमें अंदाजा आता है। इसीलिए Revision करना बहुत जरुरी होता है।
Revision करने में आलस बिलकुल न करे। regularly revision करते रहे।
UPSC की final stage होती है Interview आपको Interview में diplomatic skills, communication skills, मन का आविर्भाव और तनाव पर आपकी प्रतिक्रिया इस आधार पर परखा जाता है।
आप किस प्रकार इन परिस्थियों को handle कर पाते है यह देखा जाता है। आपको अपनी hobbies के बारे में भी पूछा जा सकता है।
आपको किस बात में रूचि है आपका education क्या है आपने अगर Job किया हो तो उसके बारे में भी आपको पूछा जा सकता है।
इसीलिए इन सब बातों पर गौर कीजिये और Personality test interview की तैयारी कीजिये।
Some books for UPSC exam
NCERT Books on Geography, Science, Economy, Biology and Chemistry from middle to high school
20 years IAS Prelims (CSAT) General Studies Solved Papers
History of Modern India – Bipin Chandra
The Wonder that was India –Bhasham
India’s Struggle for Independence – Bipin Chandra
Indian Economy – Dutta/Puri or Ramesh Singh
Manorama Yearbook
India Year Book
Indian Polity – Laxmikanth
Environmental Studies from Crisis to Cure – Rajagopalan
Geography of India – M. Hussain
History of Medieval India – S. Chandra
India’s Ancient Past – R.S. Sharma
Environment for Civil Services Prelims and Mains – Khuller
CSAT Paper Analytical (Pandey) and Verbal (Aggarwal) Reasoning or CAST Paper 2 by MHE/Arihant
Science & Technology – A. Singh
Economic Survey – Ministry of Finance
Indian Art & Culture – Singhania
And more…
Indian Heritage, Culture, History and Geography of the World and Society – Arihant
History of the Modern World – Rao or Jain and Mathur
Social Problems in India – Ahuja
India after Gandhi: The History of the World’s Largest Democracy – R. Guha
IAS Mains General Studies 2, 3 and 4 – Arihant
Governance in India – Laxmikanth
Governance for Growth in India – APJ Abdul Kalam
Pax Indica – Shashi Tharoor
India and the World: Through the Eyes of Indian Diplomats – S. Kumar
India’s National Security – Bajpai, Pant
Internal Security and Disaster Management GS Paper 3
Contemporary Essays for CSE – R. Singh
Essays for CSE – P. Khare
Selected Contemporary Essays – S. Mohan
151 Essays – S.C. Gupta
IAS Mains GS Ethics – Arihant
Lexicon for Ethics, Integrity and Aptitude
Challenges to Internal Security of India
आप इन Books के जरिये आसानी से IAS preparation tips find out कर सकते है जिससे आपको IAS preparation करने में मदद मिलेगी।
IAS preparation
You may also like, 5 UPSC Prelims Exam Tips to Crack in Simple and Easy Ways Hindi