Get money online केलिए आपको कई दूर जाने की जरुरत नहीं होती. आप घर बैठे भी आसानी से earning money online पर काम कर सकते है सिर्फ हमें internet connection की जरुरत होती है.
दिन भर काम करना हर किसीको पसंद नहीं होता. सुबह ९ से श्याम को ५ तक का समय काम को पर्याप्त किया जाता है. पर हमें वो समय बहुत ज्यादा और बोरिंग सा लगता है. हम हमारी मर्जी से जी नहीं सकते. हमें अपनी मन की करने को वक्त ही नहीं मिलता. सारा वक्त काम में ही चला जाता है और जब घर आते है तब थकान महसूस होती है.
तो आज हम कुछ ऐसे तकनीक आपको बताने वाले है जो आप घर बैठे आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा पाओगे और अपनी फॅमिली और दोस्तों को भी समय दे पाएंगे.
तो चलिए इसके बारे में जान लेते है.
Be a Reviewer
आपको Movies देखना अच्छा लगता है, आपको Video games खेलना अच्छा लगता है, अगर लगता है तो आप इसमें काम कर सकते है.
आपको करना क्या है मूवी देखने के बाद आपके दृष्टिकोण से जो भी चीज आपको मूवी में अच्छी लगी और जो चीज आपको नहीं भाई, तो उसके बारे में लोगों को बता सकते है अपने Review के जरिये Facebook या YouTube पर.
पर आपका रिव्यु Clean & Real होना चाहिए जिससे लोगों को सही तौर पर पता चले की वाकई में उन्हें Movie देखनी चाहिए की नहीं. ठीक ऐसी तरह आप Video games के बारे भी बता सकते है. पर इसमें थोडा अलग किस्म का Review आएगा. जैसे की टेक्नोलॉजी इसमें आएगी. आपको ग्राफिक्स के बारे में बताना होगा. और आपको उसपर पहले काम करना जरुरी होगा.
फिर आप आसानी से उसके बारे में लोगों को अपनी राय बता सकते है. आपको इस Subject पर काम कर के online income कर सकते है.
Work on finding Mistakes
आपको यह शायद पता नहीं होगा की आपको किसी Popular Websites पर काम करने पर और उसके bugs खोज निकालने पर पैसे मिल सकते है.
आजकल के Advance ज़माने में यह आपको सुनना थोडा अलग लगेगा पर Technology चाहे कितनी भी advance हो पर कोई ना कोई गलती तो होती ही रहती है.
बस आपको popular websites पर जा कर online surveys करने की जरुरत होगी. जैसे की, Facebook से bugs find out करना है और उसे Community को बताना है जिससे आपको अच्छा खासा पैसा मिल सकता है .
यह काम उतना आसान नहीं है Earn money online केलिए जितना आपको लगता है पर आप इसपर काम जरुर कर सकते है.
Know about Capital Market and get money online
आप घर बैठे आसानी से इस फिल्ड पर काम कर सकते है. आपको सिर्फ ये करना है की कंपनी या ट्रेडिंग चार्ट के सहायता से आपको पता लगाना है की कौनसे कंपनी में आपको पैसा लगाना है. पर आपको इसपर बड़ी सावधानी से ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह आपको नुकसान भी पहुँचा सकता है.
इसीलिए आपको इसपर सही से अध्ययन करने के बाद ही आप इसके बारे में सोचे. यह तरीका आपको पैसे इकट्ठे करने में आपको जरुर मदद कर सकता है.
Sell your art and get money online
सबके पास कोई ना कोई ऐसी कला होती है जिसमे वो शख्स माहिर होता है. आपको उस आर्ट के माध्यम से पैसे कमाने है. यदि आप कोई आर्ट में विशेष रूप से माहिर है तो आप यक़ीनन उसपर काम कर के पैसे कमा सकते है.
इस दुनिया में कई ऐसे लोग होंगे जो ऐसे आर्ट की खोज कर रहे होंगे जो आपके पास है, सिर्फ आपको उनको दिखा देना है की आपके पास वो कला है.
आप इस विषय पर काम कर के इनता पैसा (passive income) कमा सकते है जितना आपने सोचा भी ना हो.
Instagram influencer for earn money online
आप Instagram तो जरुर इस्तेमाल करते होंगे. आपने कभी यह नोटिस जरुर किया होगा किसी पोस्ट पर जाने के बाद आपको show more या learn more का पर्याप्त मिला हो. वो होता है advertisement का पर्याप्त.
आपको आपके followers या fan following के नुसार approach किया जाता है और कई सारे Brand आपको उसके लिए अच्छा खासा पैसा प्रदान करते है.
आपके एक बार 10k followers हो गए ना तब आप किसी Brand या कंपनी को hire कर सकते है ads केलिए. और आपके followers 50k से ऊपर चले गए तो आप लाखों में कमाई कर सकते है.
यह एक Online business केलिए बढ़िया तरीका है जिससे आप Smart work कर के पैसे कमा सकते है और इसकी तरफ source of income के रूप में भी देख सकते है.
Additional Points for earn money online
आप अगर online paisa kamana (earning money online) चाहते हो तो आपको दुनिया से touch में रहना पड़ेगा. और इसके लिए आपको Internet search engine से जादा से जादा जानकारी लेनी पड़ेगी दुसरे शब्दों में बताया जाए तो आपको online surveys कर के Smart work करना पड़ेगा.
हर कोई घर बैठे पैसा कमाना चाहता है. इसीलिए हर कोई online earning sites के बारे में पता कर रहा है. पर उनको यह नहीं पता की ज्यादा तर Websites fake होती है. आपको earn money online के लिए सोच समझ कर decision लेना चाहिए.
Get money online Get money online Get money online Get money online Get money online Get money online