UPSC interview एक ऐसी final stage जहाँपर आपको कुछ ऐसे सवाल किये जाते है जिसका आपको सही से और बड़ी सावधानी से जवाब देना पड़ता है।
कई विद्यार्थी ऐसे होते है जिन्हे असल में कुछ पता नहीं होता फिर भी वो weak base पर UPSC interview के बारे में कुछ भी बोलते रहते है।
इसीलिए हमें पहले अच्छे से समझना होगा की, कैसे हम UPSC interview की तैयारी करे।
अगर आप ने हमारी बताई हुई Tricks का सही से अवलोकन किया तो आप आसानी से UPSC interview को crack कर सकते है।
तो चलिए हम आपको वो आसान Tricks बताते है जो आपको UPSC interview crack करने में सहायता कर सकते है।
Believe yourself
UPSC interview tricks के बारे में जानने से पहले आप इन बातों पर ध्यान जरूर दे जो की आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
ज्यादातर विद्यार्थियों की यही समस्या रहती है की वो अपने आप को समझ ही नहीं पाते। इंसान के अंदर बहुत कुछ ऐसी बाते होती है जिसकी उसको कल्पना भी नहीं होती।
हमें कई बार उन बातों का अंदाजा आता है पर हम ठीक से उन बातों को समझ नहीं पाते। आप उन बातों को जानने का प्रयास करे।
अपने अंदर की असाधारण ताकद का अंदाजा लगाइये उन्हें महसूस कीजिये और अपनी जिंदगी में उनको उतारे। अपनी पहचान को खोज निकालो। अपने अंदर के सुप्त गुणों को परखो और अंदर छुपे हुए talent को बाहर निकालो।
जो भी आदते ऐसी है जिनके बारे में आपको लगता है की वह आपके IAS carrier में नहीं होनी चाहिए उन आदतों को छोड़ दो और अपने आप में अच्छा बदलाव लाओ।
Prepare early for UPSC interview
यह बहुत महत्वपूर्ण है की आप Civil Services (Main) Examination देने के बाद समय मत गवाओ। Mains exam देने के बाद अपने आप को सही तौर पर तैयार करो।
UPSC Interview के लिए अपने आप को मानसिक तौर पर तैयार करो। mentally strong बनो। अपने मन को wash करो यानी की Brain wash करो और आने वाली चुनौती के लिए तैयार रहो।
Give attention on your DAF (detailed application form)
ज्यादातर वक्त UPSC interview में आपको आपने दिए हुए DAF पर सवाल पूछे जाते है। आपके दिए हुए DAF के आधार पर आपको कुछ भी सवाल किये जा सकते है।
इसीलिए अपने Bio data पर ध्यान दे। आपने उसमे क्या mention किया है गौर से देखे। आप उन सारे सवालों का अध्ययन करे जो आपको लगता है की आपको पूछे जा सकते है।
अपनी hobbies के बारे में, education के बारे में, अपने अनुभव के बारे में सर्विस के बारे में आपको question किये जा सकते है।
आप उन सभी सवालों की तैयारी करो जो आपको लगता है की आपको पूछ लिए जाएंगे। अपने Bio data को बड़ी बारीकी से देखे और उसकी पूरी तैयारी कीजिये।
Give Importance to UPSC Interview
IAS Interview को जाते वक्त सतर्क हो जाये। पूछे जाने वाले सवालों को गंभीरता से ले ना की lightly उसके बारे में सोचे या वैसा बर्ताव करे।
Interviewer को respect दे उनसे नम्रता से बात करे। उनके पास बहुत अनुभव होता है और ज्ञान होता है इसीलिए उनको कभी lightly मत ले। किये जाने सवालों पर अच्छी तरह अपना बयान दे।
आसान सवालों पर भी सावधानी से react करे और अच्छी जवाब दे।
Increase Positive Attitude
UPSC interview के बारे में बहुत कुछ सवाल खड़े किये जाते है। बहुत कुछ उल्टा सीधा कहा जाता है उनकी और कभी ध्यान मत दे। अपना attitude positive रखे। सकारात्मक दृष्टिकोण से UPSC interview की तरफ देखे।
यदि आपने पहले interview दिया है और आप fail हुए हो तो अपना हौसला मत हारे। सकारात्मक नजरिये से इसकी और देखे। अपने मन से सकारात्मक विचारों का चयन कीजिये।
नकारात्मक विचारों को मन में जगह न दे। अपने जवाब देने के अंदाज को सकारात्मक रखे। चाहे आपको कितना भी नकारात्मक किया जाए फिर भी आप Positive attitude कायम रखे।
Increase Self-confidence
आत्मविश्वास से भरी बाते हर किसी को पसंद आती है। इसीलिए अपना आत्मविश्वास बढ़ाये। अपने प्रति हौसला रखे। जवाब आत्मविश्वास से दे।
अपनी बातों का presentation उत्साह से करे। पर आत्मविश्वास पर काबू रखे आत्मविश्वास की सिमा की तरफ ध्यान दे उसे नियंत्रण में रखे कही ऐसा न हो की आप Overconfidence के चलते कोई गलती न कर बैठे।
और सबसे महत्वपूर्ण बात की, आप अपनी प्रतिमा को बढ़ाने के लिए कोई झूठ मत बोले क्योंकि आपको किसी बातों में फसाकर Board member आपकी सच्चाई बाहर निकाल सकते है।
इसीलिए जो भी कहना है वो सच और साफ साफ कहिए।
Develop your Communication skill
अपनी भाषा पर सावधानी से ध्यान दे। आप किस प्रकार बात करते है, आप किस प्रकार अपनी प्रतिक्रिया देते है इसकी और बारीकी से ध्यान दे क्योंकि यही चीज आपको खतरे में डाल सकती है।
हम अपने विचार किस प्रकार सादर करते है इसको महत्त्व दिया जाता है न की आपके विचार किस प्रकार कितने महान है इसपर।
इसीलिए अपना communication skill बढ़ाए। Communication में अच्छा बदलाव लाइए। अपनी आवाज में नम्रता और सीधापन लाइए।
आपको जो कहना है वो साफ और आसान भाषा में सादर करने का प्रयास करे। उचित और सही शब्दों का अपनी भाषा में इस्तेमाल करे।
News channels में किस तरह presentation किया जाता है वह देखे उसकी तरफ सतर्क रहके ध्यान दे।
कम शब्दों में ज्यादा गहराई वाले विषय सादर करने की कला सीखिए और उसे develop करे। Television का इसके लिए अच्छे से इस्तेमाल करे।
Focus on the main point in UPSC interview
आपको किस बारे में Question पूछा गया है उसी पर अपना ध्यान दे। इधर उधर की बाते करने में समय मत गवाए।
आपको किस बारे में बात करनी है इसकी तरफ गौर कीजिये। इसके लिए IAS Toppers के Interview देखे उनसे सीखिए कैसे अपना focus एक ही बात पर किया जा सकता है, कैसे हम point to point जवाब दे सकते है। इसके बारे में सोचे और अपनी तैयारी करे।
Read Newspapers regularly
एक बार आपने Mains की exam दी तो उसके बाद स्वस्थ मत बैठिये। Current Affairs पर ध्यान दे क्योंकि UPSC Interview में किसी भी प्रकार के सवाल किए जा सकते है इसीलिए Current Affairs पर कड़ी नजर रखे।
हालांकि Interview के दिन के बारे में भी आपको सवाल किए जा सकते है। इसीलिए current affairs पर अपना ध्यान बनाये रखे।
Current affairs के बारे में पढ़े newspapers पढ़े। YouTube से Information ले। News Channel को देखे और दुनिया से touch में रहे। अपना ध्यान इधर उधर मत भटकाए।
Focus on your Hobbies
UPSC Interview में Hobbies के base पर कुछ भी सवाल किये जा सकते है। आपकी hobbies के आधार पर आपको कौनसा भी उल्टा सीधा सवाल किया जा सकता है। इसीलिए अपनी hobbies के बारे में लिखते वक्त सावधानी बरते।
जो आपका real passion है यानी की आपकी सबसे अच्छी hobby कौनसी है उसके बारे में ही mention करे। क्योंकि आपका real passion आपकी hobby हो सकता है और उसके बारे में हम आसानी से जवाब दे सकते है इसीलिए hobbies के बारे में लिखते वक्त बड़ी सावधानी बरते।
Prepare about your optional Subject & Graduation
आपने जो optional subject लिया है उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले। Mains देने के बाद उससे ध्यान मत हटाए क्योंकि Interview में उसके बारे में भी सवाल पूछे जा सकते है। इसीलिए Optional subject पर ध्यान दे।
आपने जिस विषय में Graduation किया है उसकी भी तैयारी करे। Graduation के बारे में गहराई से अध्ययन करे क्योंकि आपको उस आधार पर भी सवाल किए जाने की आशंका होती है।
Give answers by Proper Manners
जवाब देते वक्त एक सरल मार्ग का अवलोकन कीजिये। जवाब देने का तरीका साफ और सुथरा रखे। जवाब देते वक्त एक proper base पर जवाब दे।
इधर उधर की बाते करने की आदत अपने शरीर को न लगाए। एक अच्छे base पर पाने विचार रखे।
अपने विचारों के लिए पर्याप्त रखे जो की आपके विचार सही तरीके से आप पेश कर सके।
जवाब देते वक्त main मुद्दे पर focus करे और उसीके चलते जवाब की सिमा रखे।
Collect information about your District & State
आपके District पर आपको Question किये जा सकते है। आपका जन्मस्थल यानी की आप जहा रहते है वहा क्या समस्या है। वहा की परिस्थिति कैसी है। वहा कौनसे सुधार किए जा सकते है इसकी जानकारी ले और उन सभी समस्याओ का हल ढूंढ निकाले जो की आपको पूछा जा सकता है और उसकी और पूरी तैयारी करे।
Give adequate response
कई बार IAS Interview में ऐसे सवाल किए जाते है जिसका आपको जवाब पता नहीं होता। तब आप शांत रहे अपने आपको बिलकुल अस्वस्थ मत होने दे।
आपको अगर वाकई में जवाब नहीं पता हो तो उनसे साफ साफ बोलो की मुझे इसके बारे में पता नहीं। क्योंकि Board Members को भी पता होता है की कई सवाल किसी को नहीं पता होते। कोई perfect नहीं हो सकता।
कुछ न कुछ कमिया तो सबमे होती है। इसीलिए शांत रहे और अच्छे से response दे।
Attention your body language
आपकी body language कैसी है इसके ऊपर बहुत कुछ निर्भर करता है। आप कैसे behave करते है, आपकी reaction क्या है इसके ऊपर board member कड़ी नजर लगाए बैठे हुए होते है। इसीलिए अपनी Body Language अच्छी रखे।
बिना वजाय कुछ भी बर्ताव न करे जो आपका Impression down कर सके। अपनी Body Language कैसी है यह देखे उसको कैसे develop किया जा सकता है इसका गहराई से अध्ययन करे।
Make yourself stress-free in UPSC interview
ज्यादातर वक्त IAS Interview के पहले विद्यार्थी बहुत आसानी से सवालों के जवाब देते हुए नजर आते है पर Interview के दिन वो tension लेते है उनमे घबराहट आ जाती है।
उनके मन का संतुलन कुछ हद तक बिघड जाता है। इसीलिए आपको stress-free रहने की तैयारी करनी चाहिए।
और उसके लिए आपको Mentally Strong होना पड़ेगा। आप इसके लिए Meditation कर सकते है जिसका आपको बहुत फायदा हो सकता है।
Make a proper Get up for UPSC interview
आपका Interview में Impression कैसा पड़ता है यह आपके get up से यानी की dress से पता चलता है।
आपका कैसा Appearance है इसके आधार पर आपको मार्क्स किया जाता है। इसका मतलब यह नहीं है की आप ज्यादा expensive कपड़ो का इस्तेमाल करे। इसका यह मतलब है की आप जो भी कपडे परिधान करे वो neat and comfortable हो।
What to wear in UPSC interview?
युवकों केलिए light colour का shirt और dark colour की pant सही रहेगी और युवतियों केलिए चूड़ीदार या साड़ी सही रहेगी।
Give Specific Opinions
अपना जो भी व्यक्तिमत्व है उसे वैसे ही present करे न की कोई नकली पहचान बनाकर अपना महत्व बढ़ाये। ख़ामोखम इसकी वजह से कइयों का नुकसान होता है।
जवाब देते वक्त जैसा की वैसा जवाब मत दे। अपनी भाषा में उसे पेश करे। आसान भाषा में उसे बताये। अपने खुद के opinion क्या है वो बताये।
आपकी अपनी राय आसान और सरल भाषा में present करे। और अपने आपको ताज़ा और विश्वास से भरा महसूस होने दे।
So best luck for your great future.
Some additional points for the UPSC interview
Can I give UPSC interview in Hindi?
Yes, you can give UPSC interview in the Hindi language.
Where UPSC civil services interview held?
In the UPSC Office at Dholpur House, Shahjahan Road, New Delhi.
Who takes the UPSC interview?
UPSC interview panel members.