Most people think that for the best preparation of UPSC exam there should be collage makes an important role and it’s definitely right. But the study factor depends on us so what type of you do the results become that way?
So not only collage factor is important for preparing UPSC but also our study factor is the most important thing.
The study method is one of the most important part for preparing exams. Here we give 10 tips for preparing exam while in college days.
Do preparation as early as possible for UPSC
UPSC Exam को पात्र होने के लिए आपकी आयुमर्यादा 21 होनी चाहिए और आपका Graduation होना अनिवार्य है फिर चाहे वो किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो.
आप अगर number of attempts and age factor for UPSC exam के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते हो तो आप हमारा यह article पढ़े. Eligibility for UPSC exam – Education, Age & attempts
बहुत सारे छात्र यह गलती जरुर करते है की UPSC के लिए लेट apply online करना. बहुत सारे छात्र उनका मौका इसीलिए गवा देते है की उन्होंने बहुत लेट UPSC exam के बारे में सोचा हो.
अभी भारत सरकार ने Eligibility criteria of UPSC 32 उम्र तक बढ़ा दी है. पर जितना हो सके उतनी जल्दी हमें इस क्षेत्र में उतरना होगा अगर आपको UPSC exam crack करनी हो तो.
यदि आपने जल्दी स्टार्ट किया तो आपको कामयाबी भी जल्दी हासिल होगी. आपको पहले कुछ बातों का त्याग करना पड़ेगा पर आपको अगर सही तरीके से guidance मिले तो आप निश्चित रूप से इसमें कामयाब हो सकते है.
Give the importance to time
ऐसा नहीं है की आप सिर्फ UPSC का ही study हर वक्त करे आप अपने college के study के साथ बड़ी आसानी से UPSC exam की तैयारी कर सकते है.
आपको समय का सही नियोजन करना जरुरी है. आपको यह समझ में आया की किसे ज्यादा Priority देनी चाहिए और किसे नहीं तब आप अपने आप सही दिशा में जा रहे होंगे. इसीलिए समय को बर्बाद मत होने दे समय का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करे ताकि UPSC के preparation के लिए सही तौर पर तैयारी कर पाए.
UPSC syllabus को एक बार परख ले और उसके आधार पर उसका preparation कीजिये. एक बार आपको IAS study की सही तकनीक पता चल जाए तो आप अपने टाइम के मुताबित बड़ी आसानी से उसे कवर कर सकेंगे.
Use appropriate UPSC books for preparation of UPSC Exam
एक बार आप ने decide किया की, आपको IAS या IPS बनना है तो उसके बाद सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है books.
यहापर कुछ IAS books के नाम हमने दे रखे है उसके साथ आप स्टार्ट कर सकते है.
अर्थशास्त्र : लेखक रमेश सिंग
भूगोल : लेखक बिपन चंद्र
राज्यव्यवस्था : लेखक लक्ष्मीनाथ
NCERT books for UPSC: आप online खरीद सकते है PDF के माध्यम से.
Prepare from Mock test
UPSC exam की तयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण factor है Mock Test. इंटरनेट पे बहुत सारी ऐसी website उपलब्ध है जहापर Mock test आपको आसानी से मिल जाएगी.
Mock test की तैयारी से आपको यह समझ आएगा की आखिर आपको तैयारी कैसे करनी है. UPSC exam की तैयारी केलिए Mock test एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है जहापर आपको परफेक्ट ideas मिल जायेगी.
आपको ऐसे question भी आ सकेंगे जिनकी आपने Mock test में तैयारी की हो.
Manage your free time for preparation of UPSC
आप जब भी free हो तो आप UPSC के कई सारे apps है वो use कर सकते है. UPSC के बारे में नए नए tricks आप ढूंड निकाल सकते है.
आप अपना free time इसमें खर्च करे नाकि WhatsApp या Facebook apps में involve रहे. आप Facebook और WhatsApp का इस माध्यम के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
Union Public Service Commission group को join करो, उससे ज्यादा से ज्यादा जानकारी लो. जो इसमें एक्सपर्ट है उनकी राय लो उनसे संपर्क करो.
Read current affairs
Newspaper पढने में जरा सा भी आलस ना करे. Important article पढ़े और उसे पढने की आदत अपने शरीर को लगाये. एक बार आपको article में रूचि बढ़ जाए तो आप आसानी से पूरा article कम समय में पढ़ सकेंगे.
हम आपको article के बारे में The Hindu और Indian Express को suggest करते है. उसमे ज्यादातर महत्वपूर्ण और UPSC के आधार पर article आपको आसानी से मिल जायेंगे.
आप Magazine भी पढ़ सकते है. Magazine में Current affairs का खजिना आपको मिल सकेगा. आपको current affairs के बारे में पढ़ना है तो आप योजना और कुलक्षेत्रा को prefer कर सकते है.
Writing speed for preparation of UPSC
UPSC exam में Writing speed का बड़ा महत्त्व बताया जाता है. जितना आप फ़ास्ट और सरल भाषा में लिख सकते है उतने आपके कामयाब होने के chances बढ़ जायेंगे.
आप College के टाइम पर यह speed आसानी से बढ़ा सकते है जब College में lecture के दरम्यान आप notes लिख रहे होते है तब यह speed आप आसानी से बढ़ा सकते है.
आपने एक बार speed में लिखने की आदत अपने शरीर को लगादी फिर आपको उसमे कठिनाई नहीं होगी.
आप college में essay writing में भी participate कर सकते है उससे आपको जरुर सहायता मिलेगी.
Group discussion
आप college के वक्त ऐसा friends circle बनाये जो आपकी तरह सोचता हो यानि UPSC Civil Services की तैयारी करता हो. आप जब भी मिलते हो तो कुछ वक्त इसके बारे में जरुर बात करे.
अपने friends से knowledge ले और उनको भी knowledge दे. General knowledge के बारे में आप बात कर सकते है जिससे आपका समय भी अच्छे से गुजरेगा और आपकी knowledge भी बढ़ जाएगी.
आपका group जितना सरल होगा उतनी आपकी knowledge की growth फ़ास्ट होगी. इसीलिए अपने friends circle को चुनते वक्त सावधानी बरते. और UPSC के आधार पर group या friends को चुने.
Completion of subject strategy for preparation of UPSC
आप जब college में हो तो आपको semester के बिच कुछ समय मिलता है. उस समय का आप फायदा उठाओ.
Semester ख़त्म होने के बाद आप UPSC के एक या दो विषय को complete करे ताकि आपको बाद में general studies के लिए टाइम मिल सके.
आप ग्रेजुएशन के बाद current affairs के बारे में पढ़ सके. आप college के टाइम पर कक्षा 6th से कक्षा 12th का syllabus पूरा करे. जिसका बाद में आपको पूरी तरह का benefit मिल सके.
आप college के दिन के दौरान ज्यादा से ज्यादा UPSC syllabus कवर करने की कोशिश करे.
Watch toppers interview for preparation of UPSC
आप ज्यादा से ज्यादा toppers के interview देखने में अपना समय दे. ना की movies या web series देखने में.
आप को जब free time मिले तब आप YouTube पे IAS toppers के interview देखने की आदत अपने शरीर को लगाये ताकि आपको उनसे नए नए UPSC exam के बारे में tricks मिल सके.
उनके तजुर्बे आपको बहुत कुछ सिखा सकते है. कैसे उन्होंने UPSC exam crack की, कैसे वो study करते थे इसका बारीकी से अध्ययन कीजिये और उसके आधार पर अपने study तकनीक में बदलाव लाये.
IAS Toppers के interview से नयी बाते सीखे उनका UPSC exam की तरफ देखने का और study करने का नजरिया कैसा था वो देखे. और अपनी मंजिल को क्या चाहिए इसका अवलोकन कीजिये.
So best of luck for the next IAS as well as IPS officers.
Preparation of UPSC Preparation of UPSC Preparation of UPSC Preparation of UPSC Preparation of UPSC Preparation of UPSC Exam
You may also like, How to Crack UPSC Interview in Hindi-18 Magic tricks