7 Interesting tricks for how to earn money in simple ways Hindi

Introduction: How to Earn Money

जब भी हम How to earn money के बारे में सोचे तो कई सारे रास्ते हमारे सामने उभर कर आते है जिसमें से कौनसा रास्ता चुने यह हमें समझ में नहीं आता.

हर साल हम कुछ नया करने की सोचते है जिससे हमें पैसों की कमी बिलकुल न हो सके. हर साल हम कुछ ऐसा प्लान करते है जिससे हमारी जिंदगी में बदलाव आ जाए. हमें पैसों की कमी महसूस ना हो. पैसे कमाने (Source of income) के कई सारे रास्ते मौजूद होते है जिनकी तरफ हम ध्यान नहीं देते. हमें पता ही नहीं होता की इन आसान तरीकों को अपनाकर हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते है जिनकी मदत से आपको how to earn money के बारे में अच्छे से पता चले और आपको इस साल पैसे कमाने में सहायता भी होगी.

Earn money with your Car

आप के पास अगर अपनी कार है तो आप उसके जरिये ज्यादा से ज्यादा money earn कर सकते है. वो कैसे तो हम आपको बताते है आजकल online car booking के कितने सारे ऑप्शन्स अवेलेबल है.

आप अगर लॉन्ग ड्राइव अच्छे से कर सकते है तो आप अपनी कार ऑनलाइन कंपनियों के साथ जोड़ सकते है. आपको सिर्फ online car booking companies के साथ डील करनी होती है.

अपनी Car आप रेंट पर भी दे सकते है आपको ड्राइविंग करने की जरुरत नहीं होगी. हम आपको कुछ online car booking companies in India के नाम बताते है जिस से आपको इस विषय पर अच्छे से पता चलेगा 

Uber

Ola clabs

Zoom car

ECO Rent a Car

Avis

Let me drive

Sell your photos online and earn money

इंटरनेट पर कई सारे ऐसे ब्लॉगर, वेबसाइट ओनर्स, e-publishers , Video makers होते है जिन्हें अच्छे फोटोज की जरुरत होती है.

आपको इस बात पर ध्यान देना है की आप की फोटोज की क्वालिटी अच्छी और शानदार हो. आपको bloggers के कंटेंट के नुसार फोटोज निकालने पड़ेंगे जिनसे bloggers को सहायता मिल सके और आपको भी उन फोटोज के जरिये पैसो की उपलब्धी हो सके.

आप अपनी फोटोज डिस्काउंट में भी बेच सकते है. आपके पास अच्छा Smartphone हो तो भी आप अच्छी फोटो निकाल सकते है.

Mystery Shopping

Mystery Shopping के जरिये आप ज्यादा पैसा कमा सकते है पर रेगुलर बेसिक पर यह मुमकिन नहीं है. इसमे आपको कई किस्म के काम सौप दिए जाते है जैसे की बर्ताव के बारे में, शौपिंग के बारे में और आपको इसके लिए चार्ज प्रदान किया जाता है.

आपको की चीजों को खरीद ने केलिए कहा जा सकता है, कोई Specific जगहों को visit करने को कहा जा सकता है, कोई विशेष इनफार्मेशन के लिए किसी से पूछने से कहा जा सकता है. और वो सारी information आपको सबमिट करनी होती है.

Marketing Strategy 

इंडिया में कई सारी कंपनिया है जिनको मार्केटिंग की बहुत ज्यादा जरुरत है. मार्केटिंग एक ऐसी स्ट्रेटेजी होती है जहापर आपको customers को अच्छे से product or service के बारे में समझाना होता है और उनको Product खरीदने पर मजबूर करना पड़ता है.

और इसके लिए कई सारी कंपनिया आपके काम के मुताबित आपको पेमेंट या percentage allow करती है. आप अगर इस Strategy को अच्छे से अपना सके तो आप खूब सारा पैसा (passive income) आसानी से कमा सकते है. इसपर काम कर के आप अपना खुद का small businesses भी अच्छी तरह grow कर सकते है.   

Rent your Room and earn money

आप के पास अगर बड़ा घर हो और आपके घर में कुछ कमरे खाली पड़े हो तो आप वो रूम रेंट पर दे सकते है. पर ध्यान रहे किसी को भी रूम rent पर देने से पहले उस शख्स की या परिवार की अच्छे से छानबीन करे. वो कहा से आये है किस काम के लिए आये है उनका मकसद (intent) क्या है यहाँ रहने का इन सारी बातों पर बारीकी से ध्यान दे.

आप अपना रूम कुछ दिन के लिए भी पर्याप्त कर सकते है मतलब Short term केलिए आप दे सकते है. विश्व की सबसे बड़ी इस बेसिस पर करने वाली कंपनी Airbnb पर आप रजिस्टर भी करवा सकते जिससे आपको रूम रेंट को देने में आसानी होगी. This is best way to earn money easily.

Start Tiffin services and earn money

बड़े शहरों में tiffin service एक बढ़िया तरीका है पैसा कमाने का इससे आपको बहुत पैसा कमा सकते है. बड़े शहरों में जॉब के कारन आने वाले कई सारे लोग ऐसे होते है जिन्हें खाना बाहर से मंगवाने की जरुरत पड़ती है.

कई सारी ऐसी महिलाये भी होती है जिनको नौकरी के कारन खाना बनाने को समय नहीं मिल पाता उनको आप tiffin पहुंचा सकते है. आपने खाने के क्वालिटी अच्छी रखी तो आपके पास अपने आप आर्डर आने शुरू हो जायेंगे जिससे आप earn extra income कर सकते है.

Become a food deliver boy

इंडिया में कई सारी ऐसी कंपनिया है जो ऑनलाइन फ़ूड डिलीवर करती है. उन कंपनियों को कम समय में फ़ास्ट डिलीवरी के लिए Delivery Boys की जरुरत होती है.

आप उनके साथ जुड़ सकते है सिर्फ आपके पास एक गाड़ी होनी जरुरी होती है. आपको एक आर्डर के लिए 10 से 20 रुपये मिल सकते है. और कई वक्त आपकी delivery से खुश हो कर customers भी आपको टिप्स दे सकते है जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

जानिए ऑनलाइन पैसा कमाने के कुछ आसान Tricks: Top ways to get money online with simple techniques in Hindi